छुट्टी के बाद बैंक खुले, लेकिन एटीएम में रही कैश की किल्लत

Meerut। एटीएम पर कैश की किल्लत आम बात हो गई है। तीन दिन छुट्टी के बाद बैंक तो खुले, लेकिन एटीएम पर कैश की किल्लत दूर नहीं हुई। इस कारण से लोगो को कैश के लिए परेशान होना पड़ा। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम दोपहर में दिल्ली रोड से शारद रोड तक के सभी एटीएम चेक किए। राष्ट्रीयकृत बैंकों के ज्यादातर एटीएम खराब थे। कुछ प्राइवेट बैंकों के एटीएम ही दुरुस्त मिले।

टीम ने चेक किए एटीएम

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने सोमवार को दिल्ली रोड व शारदा रोड के एटीएम चेक किए, जिनका परिणाम कुछ प्रकार रहा

पीएनबी, दिल्ली रोड, केवल डिपॉजिट मशीन में कैश

सिडिकेंट बैंक, दिल्ली रोड, केवल 2000 के नोट

बैंक आफ बड़ौदा , दिल्ली रोड, नेटवर्क की परेशानी

साउथ इण्डियन, दिल्ली रोड, पैसे खत्म

यस बैंक, श्रीराम पैलेस, एटीएम हैंग

आईसीआई बैंक, दिल्ली रोड, कैश था।

ओबीसी, बहादुर मोटर्स, कैश खत्म

यूनाइटेड बैंक, बहादुर मोटर्स, एटीएम बंद

एक्सीस बैंक, मैट्रो प्लाजा, एटीएम में कैश नही था।

सबीआई, शारदा रोड, पैसे थे

पीएनबी, शारदा रोड, डिपॉजिट मशीन में कैश

एचडीफसी, दिल्ली रोड, एटीएम में लाइट की समस्या थी।

एटीएम में नही मिलते गार्ड

वही अब शहर के ज्यादातर एटीएम पर अब गार्ड बहुत कम देखने को मिलते है। वही एटीएम में होने वाली परेशानी से लोगो को अपने आप ही जूझना पड़ता है। वही कुछ एटीएम पर केवल दिन के समय ही गार्ड तैनात रहते है। जिसे रात के समय एटीएम केवल राम भरोसे चल रहे है।

एटीएम को ठीक व पैसे डालने की जिम्मेदार हमारे पास नही होती है। इसके लिए अलग से कंपनी के पास ठेका दिया हुआ है। वही छुट्टी के दिनों में भी कंपनी को पैसे डालने की जिम्मेदारी होती है।

अविनाश तांती, लीड बैंक अधिकारी