वृद्ध मां को सिल बट्टे व लाठी से पीटकर किया लहूलुहान

पीडि़ता ने बेटी संग एसपी से मिलकर लगाई न्याय की गुहार

PRATAPGARH: एसपी आफिस में लगे नीम के पेड़ के नीचे 70 वर्षीय वृद्धा एसपी को शिकायत पत्र देने पहुंची थी। उसके गालों व मंसूड़ों पर चोटों के निशान थे, जिससे मुंह सूज गया था। उसके बेटों ने उसे जमकर पीटा था। यह वाकया बताने पर उसके आखों से आंसुओं की धारा बहने लगी। वृद्धा ने बताया कि वृद्धा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली पेंशन न देने पर बेटों ने उसे सिल के बट्टे व लाठी से जमकर पीटा। बेटों की मार से वृद्धा का मुंह फट गया। बेटों के खिलाफ शिकायत लेकर वह एसपी के पास पहुंची। एसपी ने जांच का आदेश संबंधित थाने को भेज दिया।

पति का हो चुका है देहांत

अंतू थाना क्षेत्र के मझिलहा महुआवन निवासिनी 70 वर्षीय शिवपत्ती पत्‍‌नी रतीपाल ने छह बेटों को जन्म दिया था। सभी बेटों की शादी करने के बाद अलग-अलग रहने लगे। तीन बेटे सूरज, श्यामलाल व राधेश्याम दिल्ली में रहकर जीवन यापन कर रहे है, जबकि अन्य तीन भरत, शत्रुघ्न व घनश्याम गांव में रहते हैं और मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। पति की मौत के बाद वह घनश्याम के साथ उसके घर पर रहने लगी। घनश्याम की पत्‍‌नी का निधन हो चुका है। ऐसे में वह उसी के साथ रहने लगी। वृद्धा ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 2 अप्रैल की दोपहर में भरत व शत्रुघ्न ने उसे जमकर मारा पीटा। उसने बताया कि दोनों ने उसे सिल के बटटे व लाठी से पीटा जिससे उसे गंभीर चोटें आई। शोर मचाने पर गांव वाले एकत्र हो गए। तब जाकर वे लोग शांत हुए। मारपीट की खबर जब उसकी बेटी व दामाद को हुई तो उन्होंने पहुंचकर उसका उपचार कराया और उसे लेकर एसपी आफिस पहुंचे। एसपी ने मामले की जांच का आदेश दिया है।