सम्पत्ति के लिए भुल्लनपुर में बेटे बहू ने दिवाली से ही मां बाप को कमरे में किया था कैद

 

व्हाट्सएप पर मैसेज से सूचना पाकर पहुंची पुलिस कैद बुजुर्ग दम्पति को कराया मुक्त

 

varanasi@inext.co.in

VARANASI : न जाने कितनी तकलीफें सह कर मां बाप अपने बच्चे की परवरिश करते हैं. उसकी खुशी के लिए अपना सब न्यौछावर कर देते हैं. उन्हें लगता है कि उनका बच्चा बुढ़ापे की लाठी बनेगा. पर सोचिये जब वही बेटा उम्र के अंतिम पड़ाव पर मां बाप को सम्पत्ति के लिए टॉर्चर करने लगे. आगे आपको जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं उसे पढ़कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. आप सोचने पर मजबूर होंगे. सम्पत्ति के लिए एक कलयुगी बेटे ने अपनी पत्‌नी के साथ मिलकर न केवल अपने बूढ़े मां बाप को टॉर्चर किया बल्कि उन्हें दिवाली से एक कमरे में कैद कर दिया. इस दौरान उनसे किसी को मिलने नहीं दिया गया. बेटे की हैवानियत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं दम्पत्ति को शौचालय के लिए भी कमरे के बाहर नहीं जाने देते थे. जब पुलिस ने कमरा खुलवाया तो वहां मलमूत्र फैला था. इसका खुलासा गुरुवार को वाट्सएप मैसेज से सूचना के बाद पहुंची पुलिस के कैद बुजुर्ग दम्पत्ति को छुड़ाने के बाद हुआ. मामला भुल्लनपुर बाल्मीकि बस्ती का है.


छोटे बेटे से नहीं दिया था मिलने

गाजीपुर के दिलदारनगर निवासी लालजी यादव (70) वर्ष का बड़ा बेटा रामाशीष और उसकी पत्नी सत्ती देवी भुल्लनपुर स्थित बाल्मीकि बस्ती में मकान बनाकर रहते हैं, जबकि छोटा बेटा रामविलास शहर के बाहर रहता है. पिछले साल दीपावली पर लालजी अपनी पत्नी मुनेश्वरी देवी (67) वर्ष के साथ रामाशीष के यहां पर रहने आये थे. पुलिस ने बताया सम्पत्ति की लालच में बेटे-बहू ने बुजुर्ग माता-पिता को कमरे में कैद कर दिया. होली पर छोटा बेटा रामविलास जब माता-पिता से मिलने आया तो दोनों ने मिलने नहीं दिया. गुरुवार को किसी ने कमरे में कैद बुजुर्ग दम्पति की फोटो खींचकर पुलिस को वाट्सएप कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग दम्पति को मुक्त कराया. पुलिस ने बताया कि जब छापा मारा गया तो बुजुर्ग दम्पति कमरे में बंद थे. कमरे में मलमूत्र फैला हुआ था. बुजुर्ग दम्पति बीमार लग रहे थे. पुलिस ने दोनों का प्राथमिक उपचार कराया और छोटे बेटे रामविलास कोसुपुर्द कर दिया. पूछताछ में पता चला कि बड़े बेटे और बहू ने सम्पत्ति के लालच में दोनों को बंधक बनाया था. इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी बेटे-बहू की तलाश शुरू कर दी है.