चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बारा पुलिस ने 180 लीटर देशी शराब बरामद की

ALLAHABAD: पिता आरटीओ ऑफिस में बाबू हैं। लोगों को सड़क पर चलने के नियम कानून समझाते हैं और बेटा शराब की तस्करी करता है। ये खुलासा तब हुआ जब बेटा पुलिस की पकड़ में आया। बारा थाना की पुलिस ने छह बोरी में एक हजार शीशी देशी शराब लेकर जा रहे दो युवकों को बुधवार की रात दबोचा। बोरी में बरामद शीशी के अंदर 180 लीटर शराब थी। ज्यादातर शीशी पर सेल फार अरुणांचल प्रदेश लिखा था।

एसएसपी ने किया खुलासा

पुलिस लाइंस में गुरुवार को एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि बुधवार रात उप निरीक्षक गौरव कुमार, मो। आरिफ, कांस्टेबल विपिन बिहारी व सूर्यकांत राय क्षेत्र के पिपरांव गांव के पास चेकिंग कर रहे थे। उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ लोग बोरियों में अवैध शराब ललई नहर के पास छिपा कर गए हैं। उप निरीक्षक टीम के साथ ललई नहर के पास पहुंचे। वहां छिपाई बोरी को बरामद कर पुलिस पास में छिप गई। इसके बाद जैसे शराब की दूसरी बोरी लेकर बाइक सवार पहुंचे पुलिस ने दबोच लिया। एसएसपी के मुताबिक पकड़े गए युवक ने पुलिस को अपनी पहचान अविरल त्रिपाठी उर्फ शीबू (22) पुत्र विजय कुमार त्रिपाठी निवासी पाण्डर थाना बारा जबकि दूसरे शिवम पांडेय (21) पुत्र श्रीकांत पांडेय निवासी जारी बाजार थाना कौंधियारा के रूप में बताई। अविरल के पिता आरटीओ कार्यालय में बाबू हैं। पुलिस दोनों के बताए ठिकाने से छह बोरियों में रखी एक हजार शीशी देशी शराब बरामद की। अभियुक्त अविरल त्रिपाठी के खिलाफ बारा और घूरपुर थाने में भी मामले दर्ज हैं।