GORAKHPUR: खजनी इलाके के महुआडाबर स्थित सावित्री देवी कन्या इंटर कालेज गोरखपुर में हुई चौकीदार हुबलाल की हत्या उसी के बड़े बेटे लोकनाथ ने ही की थी। उधारी से तंग लोकनाथ पिता से लगातार जमीन बेचकर कर्जा चुकाने का दबाव बना रहा था। जब पिता ने बेटी की शादी करने की बात कहकर जमीन बेचने से साफ इंकार कर दिया तो उसने पिता को ही रास्ते से हटाने की ठान ली और 13 जून की रात लोकनाथ ने स्कूल में सो रहे पिता की गला दबाकर हत्या कर दी और घटना को आत्महत्या करार देने के लिए लुंगी का फंदा बनाकर पिता के गले में बांध दिया। इतना ही नहीं लोकनाथ ने बर्बरता की सभी हदें पार करते हुए पिता के नाजुक अंगों पर प्रहार कर बुरी तहर चोटिल कर दिया। ताकि पुलिस हत्या में आशनाई का मामला समझे। पुलिस ने लोकनाथ को गिरफ्तार कर लिया है।

उधारी चुकाने के लिए की हत्या

मंगलवार को हत्या का पर्दाफाश करते हुए एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि चौकीदार हुबलाल की हत्या के बाद पुलिस उसके बड़े बेटे लोकनाथ की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुटी थी। जांच के दौरान इंस्पेक्टर खजनी मनोज कुमार राय को पता चला कि लोकनाथ पिछला जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था। जिसमे काफी रूपया कर्ज लिया था। इसके अलावा ग्राम चपरहट, कन्दराई, खोरठा के कई लोगों से आवास दिलवाने, सिंगर बनवाने, राशन कार्ड बनवाने, सस्ते दर पर अनाज उपलब्ध कराने के लिए छोटी-छोटी धनराशि गरीब बस्ती से ले रखी थी। इस तरह उसके ऊपर करीब चार लाख रुपए की उधारी थी। जिसे चुकाने के लिए वह अपने पिता पर जमीन बेचने का दबाव बना रहा था। हुबलाल द्वारा तीन डिसमिल जमीन बेच कर कर्ज चुकाया गया, लेकिन पूरा कर्ज खत्म नहीं हो सका। बचा कर्ज भी चुकाने के लिए लोकनाथ द्वारा जमीन बेचने का दबाव अपने पिता पर बना रहा था, लेकिन हुबलाल ने स्पष्ट इनकार कर दिया कि एक बेटी की शादी करनी है। बकायेदारों के तगादा से लोकनाथ काफी परेशान हो गया उसने अपने पिता को रास्ते से हटाने की योजना बना ली। ताकि पिता की मृत्यु के बाद वह जमीन बेच सके। इसलिए उसने पिता की हत्या कर दी।