महिला दिवस पर हुआ था आयोजन
सोनाक्षी ने कहा, 'महिला दिवस पर मैं इस अनूठी पहल का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कर गर्व की बात है। मैं इस इवेंट का हिस्सा बनकर बेहद रोमांचित हूं। महिला दिवस पर लिया गया यह यूनिक स्टेप था। मैं इस कार्यक्रम के आयोजकों को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने न सिर्फ मुझे इस इवेंट का हिस्सा बनने का अवसर दिया, बल्कि हजारों महिलाओं के साथ मिलकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाने का मौका भी दिया।

1328 महिलाओं ने लगाया नेल पेंट
सोनाक्षी का मानना है कि गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज होना अपने आप में कमाल की बात है। मैं इस बात के लिए इंगलोट और सभी बड़े ब्रांड्स को धन्यवाद देती हूं। इन्होंने न सिर्फ मुझे इस इवेंट का हिस्सा बनने का अवसर दिया बल्कि हजारों महिलाओं के साथ मिलकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाने का मौका भी दिया।' विश्व महिला दिवस के मौके पर मुंबई में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें सोनाक्षी के साथ उनकी मां पूनम सिन्हा ने भी हिस्सा लिया था। कार्यक्रम में 1,328 महिलाओं ने एक ही समय पर अपने नेल पेंट किए थे।

inextlive from Bollywood News Desk

 

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk