सोनाक्षी का कहना है, "मैं फ़िल्म इंडस्ट्री के बाहर किसी से शादी करना चाहूंगी। लेकिन आगे क्या पता क्या हो, इसलिए कुछ भी नहीं कहना चाहती.”

वैसे सोनाक्षी फ़िलहाल तो अपना पूरा ध्यान फ़िल्मों पर लगाना चाहती हैं। ये बात उन्होंने बुधवार को मुंबई में अपनी शादी के प्लैन्स के बारे में सवाल पूछे जाने पर कही। वो एक डिज़ाइनर के फ़ैशन शो के लिए पहुंची थीं जहां वो रैंप पर शादी के जोड़े में नज़र आईं।

वैसे अगर सोनाक्षी फ़िल्मों में नहीं आतीं तो शायद वो डिज़ाइनर होतीं। उनका कहना था, “ऐक्ट्रैस बनने से पहले मैं डिज़ाइनर बनना चाहती थी लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था। लेकिन डिज़ाइनर बनना अब भी बैकअप प्लैन है.”

यूं तो फ़िल्मों में सोनाक्षी हर तरह की पोशाकों में नज़र आती हैं और उन्हें भारतीय और पाश्चात्य, दोंनो ही तरह की पोशाकों से कोई परहेज़ नहीं है। लेकिन वो कहती हैं कि वो भारतीय पोशाकों में हमेशा ज़्यादा सहज महसूस करती हैं।

सोनाक्षी का कहना था, “मैं भारतीय पोशाकों में हमेशा ज़्यादा सहज महसूस करती हूं। ये मेरे व्यक्तित्व का हिस्सा बन चुका है और लोग मुझे भारतीय नारी की नज़र से देखते हैं जो मेरे लिए अच्छा है.”

सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा हिंदी फ़िल्मों के एक वेटेरन ऐक्टर हैं। एक पत्रकार ने सोनाक्षी से कहा कि सुना है आपके पिता आपका देर रात तक काम करना पसंद नहीं करते। इस बारे में सोनाक्षी का जवाब था, “ये सही नहीं है, मेरे पिता को गर्व है कि मैं इतनी मेहनत कर रही हूं, मुझ पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है.”

International News inextlive from World News Desk