PATNA / HAZIPUR : भोजन की तलाश में प्रवासी पक्षियों का झुंड सोनपुर-हाजीपुर के बीच से होकर बहने वाली पावन नारायणी नदी के रेत पर पहुंच रहा है। जब दर्जनों की संख्या में ये पक्षी नदी के बीच उभरे रेत पर एक साथ उतरते हैं तब यह ²श्य देखते ही बनती है। इस भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में यहां के अनेक जलाशयों तथा चारे के स्त्रोत सूख जाने से इन पक्षियों ने इधर का रूख किया है।

यहां मुख्य रूप से नदी की छोटी-बडी मछलियां ही इनका शिकार होती है। जैसे ही कोई मछली किनारे के समीप आई कि इनमें से कोई न कोई पक्षी उसे अपना शिकार बना लेती है। ये पक्षी इतने चौकस और सावधान रहते हैं कि जैसे ही कोई इनके समीप पहुंचने का प्रयास करता है, वे आसमान की उंचाईयां छूने लगती हैं।

इसके पहले विभिन्न देशों से यहां चारे की खोज में पहुंचने वाले पक्षियों का बसेरा यहां के रमना स्थित बगीचे हुआ करता था। चारे की तलाश में ये माही नदी का भी रूख करते थे। अब यहां चारे की कमी से इनका यदा-कदा ही आगमन होता है। इधर इस मौसम की अभूतपूर्व गर्मी तथा धूप के बीच जल के साधन सूख जाने से अब गंडक की रेत ही चारे का मुख्य साधन बना हुआ है।