- पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी पुलिस को नहीं मिला कोई क्लू

- डॉक्टर्स ने नहीं बताया मौत का कारण, विसरा की होगी जांच

PATNA: निधि उर्फ सोनी की हत्या मामले की जांच कर रही एसके पुरी थाने की पुलिस एक साथ कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है। पुलिस की मानें, तो अबतक के कॉल डिटेल और घरवालों से पूछताछ के बाद जो पता चला है उसके मुताबिक निधि शनिवार को ही घर से अपने रिश्तेदार के यहां दानापुर गई थी। वह मंडे को ही शाम में वहां से लौटी थी। इसके कुछ घंटे बाद ही वह घर से निकली और लौटकर नहीं आई और बुधवार की सुबह उसकी लाश घर से कुछ ही दूरी पर स्थित राम जानकी मंदिर के कुएं में मिली थी, जहां उसकी चप्पल भी रखी थी। एसके पुरी थानाध्यक्ष आईसी विद्यासागर ने बताया कि सोनी शनिवार को दानापुर गई थी और वहां से आने के बाद ही वह घर से निकली है। ऐसे में कोई तार वहां से जुड़ा है कि नहीं इसकी भी जांच पुलिस कर रही है।

सच्चाई जल्द सामने आएगी

सोनी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है, मगर जिसका इंतजार पुलिस कई दिनों से बेसब्री से कर रही थी उससे फिलहाल कोई फायदा नजर नहीं आता। रिपोर्ट में डॉक्टर्स ने कोई मौत के कारण का खुलासा नहीं किया है। थानाध्यक्ष एसके पुरी ने बताया कि रिपोर्ट में कुछ कारण नहीं बताया गया है। हां, विसरा को प्रिजर्व रखा गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही विसरा जांच के लिए एफएसएल भेज दिया जाएगा। इससे ही कुछ सुराग मिल पाये। वैसे हमलोग अपने स्तर से भी इस मामले के खुलासे में लगे है। जल्द ही सच्चाई सामने आ जायेगी कोशिश पूरी है।