शहादत से एक दिन पहले इंदिरा गांधी ने यही कहा था

सांस के जीवन चरित्र पर चर्चा करते हुए भावुक हो गयीं सोनिया

ALLAHABAD: इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किया। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ इंदिरा जी को नमन किया, बल्कि अंतिम क्षणों में उनके द्वारा कही गई लाइन को याद किया। भावुक होते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि शहादत से पहले इंदिरा जी ने यह कहा था कि उनके लहू का हर कतरा देश के काम आएगा और ऐसा ही हुआ।

सास को बताया राजनीतिक गुरु

सोनिया गांधी ने कहा कि उन्होंने राजनीति का ककहरा इंदिरा जी से ही सीखा था। वे उनकी राजनीतिक गुरु थी। वे काफी साहसी थीं। उन्हें भारतीय संस्कृति का जो भी ज्ञान मिला, इंदिरा जी से ही मिला। इस दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मौजूद रहे।

सिर्फ काम किया, वाहवाही नहीं लूटी

कांग्रेस के प्रदेश वक्ता बाबा अभय अवस्थी ने कहा कि इंदिरा गांधी ने दर्जनों साहसिक कदम उठाए, लेकिन उन्होंने कभी छाती नहीं पीटा कि देश के लिए ये किया। वे काम करती थीं, और दूसरे प्रोजेक्ट पर लग जाती थीं। कलकत्ता बार्डर से चटगांव तक बांग्लादेश के दूसरे इंड तक पहुंच गई। रावल पिंडी तक पहुंच गई। इस तरह के कई साहसिक कदम उठाए। ये इनडायरेक्ट मैसेज है, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाती पीटने वालों के लिए।