क्या होगा खास
बताया जा रहा है कि नौ दलों के नेता संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे. इसके साथ ही भूमि विधेयक के खिलाफ राष्ट्रपति को संबंधित ज्ञापन सौपेंगे. बता दें कि इस मार्च का समन्वय जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव कर रहे हैं. मार्च में कांग्रेस के अलावा CPM, CPI, TMC, समाजवादी पार्टी, बीएसपी, जेडीयू, आरजेडी और डीएमके भी हिस्सा लेगी.

कौन-कौन हो सकता है शामिल
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा जेडीएस चीफ एचडी देवेगौड़ा, लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी, डी. राजा, टीएमसी के दिनेश त्रिवेदी, एसपी के रामगोपाल यादव, डीएमके की कनिमोई, आईएनएलडी के दुष्यंत चौटाला के भी मार्च में शामिल होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. मार्च को लेकर डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने कहा, 'हम पूरी तरह से इस बिल के खिलाफ हैं. बिल को कानून बनने के खिलाफ अपनी मजबूत लड़ाई की प्रक्रिया में हम रैली में आकर हिस्सा लेंगे और राष्ट्रपति को अपनी ओर से ज्ञापन भी सौपेंगे.'

भाजपा ने दिया करारा जवाब
वहीं दूसरी ओर, भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी कांग्रेस को नहीं छोड़ा. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस चाहती है कि देश उसके रास्ते पर चले, लेकिन देश विकास के रास्ते पर चलेगा. इतना ही नहीं भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान घायल यूथ कांग्रेस के नेताओं से सोमवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुलाकात भी की. इससे पहले जंतर-मंतर पर युवा कांग्रेस ने भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था. उस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया था. उसमें यूथ कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को चोटें आई थीं.

आज होगी बीजेपी संसदीय दल की बैठक
मंगलवार को सुबह साढ़े नौ बजे संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी. उस बैठक में पीएम मोदी विदेश यात्रा के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी देंगे. साथ ही में भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर राज्यसभा में सरकार की रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी. वहीं दूसरी ओर वित्त मंत्री अरुण जेटली भी लोकसभा में आम बजट पर विपक्ष के हमलों का जवाब देंगे.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk