सीरिया के प्रेसिडेंट को भी पीछे छोड़ा 

मैगजीन के मुताबिक यूपीए चेयरपरसन और कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी न सिर्फ क्वीन एलिजाबेथ से ज्यादा अमीर हैं बल्कि इस मामले में उन्होंने सीरियाई प्रेसिडेंट बशर अल असद को भी पीछे छोड़ दिया है. दुनिया के सबसे अमीर पॉलिटिशियंस की लिस्ट में उनका नंबर 12वां है. इस लिस्ट में कई जानी मानी हस्तियां सोनिया गांधी के बाद आती हैं. यह दावा अमेरिकी वेबसाइट हफिंगटन पोस्ट वर्ल्ड ने किया है. 

जीडीपी व पर्सनल नेट वर्थ को किया कंपेयर

वेबसाइट ने हर देश की जीडीपी और वहां के पॉलिटिकल लीडर की पर्सनल नेट वर्थ को कंपेयर करने के बाद यह लिस्ट जारी की है. इंडिया की प्रति व्यक्ति आय 1500 डॉलर है वहीं सोनिया गांधी की कुल संपत्ति वेबसाइट के मुताबिक दो बिलियन डॉलर है. इस तरह अमीर पॉलिटिशियंस की लिस्ट में वह 12वें नंबर पर आती हैं. 

कितनी अमीर हैं सोनिया

2009 में लोकसभा इलेक्शंस के दौरान नॉमिनेशन फाइल करते समय एफिडेविट में उन्होंने अपने पास कार और इंडिया में घर नहीं होने का दावा किया था. उसके मुताबिक इटली में पुश्तैनी मकान में उनकी हिस्सेदारी है जिसकी कीमत 19.02 लाख रुपए है. एफिडेविट के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 1.38 करोड़ रुपए है, जो उनके बेटे राहुल गांधी से लगभग एक करोड़ रुपए कम है. उनके पास 75 हजार रुपए कैश और बैंक में 28.61 लाख रुपए की जमाएं हैं. उनके पास 20 लाख रुपए के म्युचुअल फंड और 12 लाख रुपए के आरबीआई बांड हैं.

इसके अलावा पोस्ट ऑफिस में 1,99,000 रुपए और पब्लिक प्रॉविडेंट फंड में 24.88 लाख रुपए हैं. सोनिया गांधी के पास लगभग 11 लाख रुपए मूल्य की 2.5 किलो ज्वेलरी है. वहीं उनके पास लगभग 18 लाख रुपए की 88 किलो चांदी भी है. उनके पास 15 बीघा के दो खेत हैं जिनका बाजार मूल्य लगभग 2,19,000 रुपए है. एफिडेविट में उनकी लोकेशन नहीं दी हुई है.

सोनिया गांधी ने एसेसमेंट ईयर 2008-09 में 5,58,000 रुपए इंकम टैक्स और 32,512 रुपए वेल्थ टैक्स चुकाया था. वहीं वेबसाइट की रिपोर्ट में उनके पास 2 बिलियन डॉलर लगभग 90 हजार करोड़ रुपए की वेल्थ होने का दावा किया गया है. हालांकि रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं है कि यह फिगर उसने कैसे कैलकुलेट किया है.

किसके पास कितना पैसा

1. प्रिंस ऑफ मोनाको, एलबर्ट के पास 1 बिलियन डॉलर

2. सुलतान ऑफ ओमन, काबूस बिन के पास 700 मिलियन डॉलर

3. प्रेसीडेंट ऑफ इक्योटोरियल गिनी, टीओडोरो के पास 600 मिलियन डॉलर

4. सीरिया के प्रेसीडेंट, बशर अल- असद के पास 550 मिलियन डॉलर, जब की उनके देश की जीडीपी 3000 डॉलर है

5. इंग्लैंड की क्वीन एलिजाबेथ II के पास 500 मिलियन डॉलर है

Hindi news from International news desk, inextlive

International News inextlive from World News Desk