नई दिल्ली में एक चुनावी रैली में सोनिया गांधी ने मोदी की अप्रत्यक्ष रूप से आलोचना करते हुए कहा, "कुछ लोग हमारे समाज और देश को उस रास्ते पर चलाना चाहते हैं जो बर्बादी और अंधकार की तरफ़ जाता है."

उन्होंने कहा कि आजकल कुछ लोग देशभक्ति का ज़्य़ादा ही ढोल बजा रहे हैं, लेकिन "मैं कह सकती हूं कि वो कांग्रेस और उसके नेताओं के बलिदान से सीखें."

कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए की सरकार ने कई ऐतिहासिक काम किए हैं और सभी वर्गों के लोगों की जिंदगी में क्रांतिकारी बदलाव लाने की कोशिश की है.

भ्रष्टाचार

वहीं महाराष्ट्र के अकोला में रैली करने पहुंचे नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा.

उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री की कुर्सी गंवाने वाले अशोक चव्हाण को टिकट दिए जाने पर कहा, "कांग्रेस ने कहा कि भ्रष्टाचार से समझौता नहीं होगा और अशोक चव्हाण के ख़िलाफ कार्रवाई होगी. क्या चुनाव में टिकट देना कार्रवाई है."

"कांग्रेस ने कहा कि भ्रष्टाचार से समझौता नहीं होगा और अशोक चव्हाण के ख़िलाफ कार्रवाई होगी. क्या चुनाव में टिकट देना कार्रवाई है."

-नरेंद्र मोदी, भाजपा नेता

उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद सभी दलों के भ्रष्ट नेताओं को स्पेशल कोर्ट बनाकर साल भर के भीतर सज़ा दिलाई जाएगी.

उन्होंने आदर्श घोटाले के मामले को उठाते हुए कहा, "कारगिल में जान गंवाने वाले नायकों की विधवाओं को लेकर क्या घोटाला हो सकता है. ये सिर्फ़ मुंबई में इमारत बनाने या रिश्तेदारों को फ्लैट देने का मुद्दा नहीं है."

दूसरी तरफ़ बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने चंडीगढ़ में अपनी रैली के दौरान कांग्रेस और बीजेपी, दोनों की आलोचना की.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी वादा कर रहे हैं कि सत्ता में आते ही वो सारी समस्याएं हल कर देंगे लेकिन उन्होंने तब कुछ क्यों नहीं किया जब उनकी पार्टी छह साल तक सत्ता में थी.

International News inextlive from World News Desk