कॉंग्रेस अभी तक इस बात पर मौन है कि सोनिया गाँधी को बीमारी क्या है। वहीं भारतीय अखबारों और अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियों में इस बात के कयास लगाये जा रहे हैं कि गाँधी अमरीका में एक अस्पताल में गई हैं जो कैंसर के इलाज के लिए मशहूर है। हालाँकि किसी भी स्वतंत्र सूत्र से उनकी बीमारी की पुष्टि नहीं हुई है। सोनिया गाँधी के बेटे और कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी अपनी बहन प्रियंका गाँधी और उनके पति रॉबर्ट वढेरा के साथ सोनिया गाँधी के पास मौजूद हैं।

'परिवार का आग्रह'

समाचार एजेंसी पीटीआई ने जनार्दन द्विवेदी के हवाले से कहा है, " यह एक निजी मामला है जो उनके स्वास्थ्य और इलाज से जुड़ा है और उनके परिवार का आग्रह है कि उनकी निजता का सम्मान किया जाए." माना जा रहा है कि सोनिया गांधी अमरीका गई हैं। गुरूवार को कांग्रेस प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने बताया था कि वे दो से तीन हफ़्ते बाद भारत वापस आएंगी। जनार्दन द्विवेदी ने कहा था कि 64 वर्षीय सोनिया को हाल ही में चिकित्सकों ने ऑपरेशन कराने की सलाह दी थी। हालाँकि उन्होंने इसके अलावा कोई विवरण नहीं दिया।

निगरानी समिति

द्विवेदी ने गुरूवार को ही घोषणा की थी कि सोनिया गांधी ने अपनी ग़ैर मौजूदगी में कांग्रेस के रोज़मर्रा के कामों को देखने के लिए एक समिति नामित की है। इस समिति में चार सदस्य हैं एके एंटनी, राहुल गांधी, जनार्दन द्विवेदी और अहमद पटेल। महत्वपूर्ण है कि सोनिया गांधी ऐसे समय में देश से बाहर हैं, जब संसद का मॉनसून सत्र जारी है। इसके पहले, सोनिया गांधी ने कांग्रेस कोर समिति और संसदीय रणनीति समिति की बैठक में हिस्सा नहीं लिया था।

International News inextlive from World News Desk