feature@inext.co.in

मुंबई (ब्यूरो)। गायक सोनू निगम ने सोना महापात्रा के ट्वीट का विरोध करते हुए कहा कि वह ट्विटर पर अनर्गल बातें कर रही हैं, लेकिन उन्हें शिष्टाचार दिखाना होगा। मालूम हो कि सोना महापात्रा ने मी टू अभियान के अंतर्गत अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। सोनू निगम ने अनु मलिक का बचाव करते हुए कहा था कि अनु मलिक उनके पुराने दोस्त हैं और अगर कोई उन पर बिना सुबूत के आरोप लगा रहा है, तो उसे यह भी स्वीकारना चाहिए। सोना ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुएसोनू निगम को ट्वीट किया कि वे अपने करोड़पति बेरोजगार हो रहे दोस्त का साथ क्यों दे रहे हैं? अब इस पर गुरुवार को सोनू ने कहा, 'वह सम्मानित महिला ट्विटर पर अनर्गल बातें कर रही हैं। वह एक ऐसे व्यक्ति की पत्नी हैं, जिन्हें मैं अपने बेहद करीब मानता हूं। पर वह रिश्ते भूल गई हैं। मैं मर्यादा बनाकर रखूंगा।'

कई महिलाओं ने लगाया आरोप

सोनू निगम ने कहा कि महिलाएं साहस दिखाकर एक सकारात्मक बदलाव ला रही हैं और वह मी टू अभियान का समर्थन करते हैं। बता दें कि सोना महापात्रा और श्वेता पंडित जैसी जान-मानी सिंगर्स के अलावा कई महिलाओं ने अनु मलिक पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। उनमें से एक उस रियलिटी सिंगिंग शो की फॉर्मर असिस्टेंट प्रोड्यूसर भी थीं, जिसमें अनु जज बने नजर आ रहे थे। इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद प्रोडूसर्स ने अनु को यह शो छोड़ने के लिए कह दिया था। हालांकि, अनु पर लगे सभी आरोप अभी तक साबित नहीं हो पाए हैं।

पिता और चाचा संग ऋषिकेश पहुंचे सोनू निगम, घाट पर ही जमाई महफिल

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk