आइएएनएस: फेमस गायक सोनू निगम ने केंद्र सरकार से 'फतवे’ के रूप में मौत की आशंका को जन्म देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। मालूम हो कि पिछले महीने एक ट्वीट करके सोनू निगम विवादों में घिर गए थे, इसमें उन्होंने अजान के दौरान भोर में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर एतराज व्यक्त किया था।

 

एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में सोनू निगम ने कहा, 'मुझे सर्वव्यापी भगवान में पूर्ण विश्वास है। लेकिन, यह मानसिकता पसंद नहीं है, जब कोई किसी के खिलाफ फतवा जारी करता है, कहता है कि उसके बाल काट दो, मार दो। मेरे खिलाफ भी फतवा था... मेरा सिर काटने के लिए। मेरे विचार से सरकार को इस मामले में जरूर कुछ करना चाहिए। हम सभ्य और लोकतांत्रिक देश में रहते हैं। हम गणराज्य हैं। हम फतवे जैसी चीजों की अनुमति कैसे दे सकते हैं। मैं गो-रक्षकों द्वारा भी लोगों को मारने के खिलाफ हूं। मैं पूरी तरह इसके खिलाफ हूं। मुझे गुंडागर्दी किसी भी रूप में पसंद नहीं है। आप दर्जनभर लोगों के समूह में जाकर किसी परिवार को धर्म के नाम पर नहीं धमका सकते। हमारे देश में ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए। हम सभी चीजें अच्छी कर रहे हैं। इन दिनों हम बहुत अच्छा कर रहे हैं। यह कोई राजनीतिक बयान नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि अच्छे दिन आ रहे हैं।

सोनू निगम हुए गंजे, मौलवी से कहा - अब लाओ 10 लाख

बॉलीवुड के सिंगर जिनका 90 के दशक में चलता था सिक्का

National News inextlive from India News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk