Xperia SP में को मोल्डेड एल्यूमीनीयम फ्रेम के साथ 4.6 इंच और 720p का हाई डेफिनिशन रिएलटी डिस्प्ले है. ये फोन ग्लोबल मार्केट में 2013 के दूसरे क्वारटर में उतारे जाएंगे.  

Features of Sony Xperia SP and Xperia L

Xperia SP

  • इस फोन में 1.7 गीगाहर्टज के साथ Qualcomm MSM8960 डुअल कोर प्रोसेसर है.
  • 8 जी बी इंटर्नल स्टोरेज है जिसे माइक्रो एस डी कार्ड की हेल्प से 32 जी बी तक एक्स्पैंड किया जा सकता है.
  • स्क्रीन टेंपर्ड ग्लास से बनी हुई है और इसका रिजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल्स का है.
  • इस फोन में भी दो कैमरे है. फ्रंट कैमरा वी जी ए सपोर्ट करता है वहीं रिअर कैमरा 8 मेगा पिक्सल का है और 1080 हाई डेफिनिशन वीडियो रिकार्डिंग सपोर्ट करता है.
  • कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में 4G इंटरनेट के लिए एल टी ई(LTE) सपोर्ट है और नियर फील्ड कंम्युनिकेशन(NFC) भी है.
  • इस फोन की 2370 mAh की बैटरी 10 घंटे 25 मिनट तक का टॉक टाइम और 635 घंटो का स्टैंड बाए देती है.
  • ये फोन रेड, ब्लैक और व्हाइट कलर्स में अवेलेबल होगा.
  • इस डिवाइस के टॉप में 'ट्रांस्पेरेंट एलिमेंट' है जिसे पर्सनलाइज किया जा सकता है जिस से इंकमिंग कॉल्स और मेसेजेस के बारे में पता चलता रहे.


Xperia L

  • इस फोन में 1 गीगाहर्टज के साथ Qualcomm MSM8230 डुअल कोर प्रोसेसर है.
  • 8 जी बी इंटर्नल स्टोरेज है जिसे माइक्रो एस डी कार्ड की हेल्प से 32 जी बी तक एक्स्पैंड किया जा सकता है.
  • रियर और फ्रंट कैमरा Xperia SP की तरह ही है पर Xperia 720p के हाई डेफिनिशन वीडियो रिकार्डिंग को सपोर्ट करता है.
  • इसमें भी NFC है.
  • बैटरी की बात करें तो 1750mAh की बैटरी 8 घंटे 30 मिनट के टॉक टाइम के साथ 498 घंटे का स्टैंड बाए देती है.
  • ये फोन रेड, ब्लैक और व्हाइट कलर्स में अवेलेबल होंगे.

अभी इन स्मार्टफोन्स के प्राइस के बारे में कुछ नहीं बताया गया है.