सोनी एक्सपीरिया जेड1एफ(एसओ-जीरो2एफ) में 1280x720 पिक्सल्स वाला 4.3 इंच का ट्राइल्युमिनस हाईडेफिनिशन डिस्प्ले है, जिसके साथ एक्स-रिऐलिटी इंजन है. इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है. यह ऐंड्रॉयड 4.2.2 जेली बीन पर करता है.

इस फोन की बॉडी सिंगल एल्युमीनियम फ्रेम की बनी हुई है जिसमें आगे और पीछे की साइड टेम्पर्ड ग्लास पैनल है. ये फोन 16जीबी इंट्रनल मेमोरी के साथ आता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

इस स्मार्टफोन के हाइलाइटिंग फीचर की बात करें तो वो है 20.7 मेगापिक्सल एक्समोर सेंसर के साथ बिओन्ज(बीआईओएनजेड) इमेज प्रोसेसर इंजन और पल्स्ड एलईडी फ्लैश. इसके अलावा इसमें 2.2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस/जीएलओएनएएसएस और एनएफसी के ऑप्शंस हैं. इसमें स्टैमिना मोड के साथ मिल रही है 2300 एमएएच बैटरी. इसके अलावा सोनी के किसी भी हाइएंड एक्सपीरिया की तरह ये फोन वॉटरप्रूफ और डस्ट-प्रूफ है.

ये फोन ब्लैक, लाइम, पिंक और व्हाइट कलर्स में अवेलेबल है.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive