इस फोन का डिस्प्ले 6.4 इंच का और थिकनेस 6.5 mm है. डस्ट रेजिस्टेंट और वॉटरप्रूफ इस फोन का वेट 212 ग्राम है. इस स्मार्टफोन में 2.2 गीगाहर्टज क्वैडकोर के साथ क्वैलकोम स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर है. इसके अलावा इस फोन में 4GLTE है.

इस फोन की बॉडी की बात की जाए तो फ्रंट और बैक दोनों ही टेम्पर्ड ग्लास से बनी हुई हैं और ये फोन 4.2 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.  इस फोन में एक्समोर आर एस (Exmor RS ) सेंसर्स और एच डी आर(HDR) के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. जिससे हाई क्वीलिटी वीडियो और फोटो शूट किए जा सकते हैं.

एक्समोर आर एस सोनी ने ही डेवलप किया  है जिससे कांपैक्ट साइज की हाई क्वीलिटी पिक्चर क्लिक की जा सकती हैं. एक्समोर आर एस स्मार्टफोन और टैबलेट्स में ही यूज किया जाता है.

कंपनी के अकार्डिंग एक्सपीरिया Z अल्ट्रा में बैटरी स्टैमिना मोड है जो बैटरी ड्रेनिंग एप्स को ऑटोमैटिकली शट डाउन करके स्टैंडबाए टाइम को चार गुना से भी ज्यादा बढ़ा सकता है. ये मोड एप्स को तब शट डाउन करता है जब स्क्रीन ऑफ होती है और स्क्रीन ऑन होते ही ये एप्स भी ऑन हो जाते हैं.

ये फोन 2013 के 3rd क्वारटर में ग्लोबली लांच किया जाएगा. अभी इस फोन के प्राइस और अवेलेबिलिटी की कोई पर्टिकुलर डेट नहीं डिसाइड की गई है.