जहां समार्टवॉच2 का प्राइस है $200 जो सैमसंग गैलेक्सी गियर से 33 पर्सेंट कम है और कई एंड्रोइड फोन्स के साथ काम करती है, वहीं दूसरी तरफ सैमसंग गैलेक्सी का प्राइस है $300 और वो सिर्फ सैमसंग के कुछ ही महंगे फोन्स के साथ ही कम्पैटिबल है.

Sony smartWatch 2 पर मेसेजेस और नोटिफिकेशंस ऐसे कीजिए मैनेज

आपकी वॉच पर क्या आए और क्या ना आए ये कंट्रोल करने के लिए फोन पर स्मार्ट कनेक्ट एप डाउनलोड करना होगा. इस एप से यूजर नोटिफिकेशंस या मेसेजेस कोमैनेज कर सकते हैं. वॉच को फंक्शनलेटी देने के लिए स्मार्ट कनेक्ट एप से वॉच एप्स को वन बाय वन एड कर सकते हैं. स्मार्ट कनेक्ट वॉच एप्स को गूगल ऑनलाइन प्ले स्टोर से फेच कर लेगा.

इसको और बेहतर तरीके से एक इग्जाम्पल से समझा जा सकता है. सपोस यूजर ने वॉच पर टेक्स्ट रिसीव करने के लिए सोनी का मेसेजिंग एप डाउनलोड किया. इस एप की हेल्प से यूजर इमोटिकॉन या प्रीरिटेन रिस्पॉन्सेस की हेल्प से रिस्पॉन्ड कर सकता है क्योंकि वॉच पर टाइप करने के लिए कीबोर्ड नहीं है. इस वॉच की स्क्रीन का डाइगनल मेजरमेंट है 1.6इंचेस(डाइगनेली).

Social networking apps रखते है आपको सोशल दुनिया से कनेक्टेड

फेसबुक वॉच एप की हेल्प से यूजर लेटेस्ट पोस्ट्स को चेक करने के अलावा वॉच की राइट साइड से पोस्ट को लाइक भी कर सकता है. ट्विटर एप से लेटेस्ट अपडेट्स पढ़ने के साथ-साथ रीट्वीट भी किया जा सकता है. ट्वीट्स में एम्बेडेड लिंक्स और फोटोज को वॉच पर नहीं देखा जा सकता है.

आपकी वॉच remote control की तरह भी कर सकती है काम

वॉच फोन के लिए रिमोट कंट्रोल का भी काम कर सकती है. इस वॉच से यूजर तभी कॉल कर सकता है जब ब्लूटूथ वायरलेस डिवाइस इससे लिंक्ड हो. अगर आपके पास सोनी फोन है तो आप वॉच के थ्रू कॉल्स रिसीव और रिजेक्ट कर सकते हैं. जो कोई भी फोन एंड्रोइड 4.0 पर काम करता है उसके डायलपैड या एंड्रोइड कॉन्टैक्ट लिस्ट को यूज करके कॉल्स को इनिशियेट की जा सकती हैं पर कॉल्स जाएंगी फोन के थ्रू ही.

Free GPS maps app नहीं भटकने देगा रास्ता

फ्री जीपीएस मैप्स एप से वॉच पर मैप आ जाएंगे. ये मैप यूजर के मूवमेंट के साथ मूव करेंगे और डायरेक्शंस गाइड करेंगे.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive