सोनी Xperia E4 हुआ लांच
भारतीय स्मार्टफोन मेकर सोनी ने भारतीय यूजर्स के लिए Dual-Sim सिम स्मार्टफोन्स की रेंज में एक नया विकल्प प्रस्तुत किया है. Xperia E4 Dual-Sim फीचर से लैस है. इसलिए आप अपने स्मार्टफोन में दो सिम यूज कर सकते हैं. यह डिवाइस 5-इंच डिस्प्ले से लैस है जो 960x540p का रेजुलेशन देती है. यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर से लोड है. इस प्रोसेसर को 1GB रैम के साथ क्लब किया गया है.

डिवाइस में कितनी है मेमोरी

एंड्रॉयड के लेटेस्ट ओएस किटकैट 4.4.4 से लैस एक्सपीरिया E4 में आपको 8GB इंटरनल मैमोरी मिलेगी. लेकिन इस मैमोरी को एक्सटरनल कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का रियर एवं 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा. इसके अलावा डिवाइस टाइमशिफ्ट बर्स्ट, साउंड फोटो, लाइव ऑफ यूट्यूब, सोशल लाइव और पोर्टेट रीटच जैसे फीचर्स से लैस है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 2300mAh के साथ उपलब्ध कराया है जो दो दिन का स्टेंडबाई टाइम दे सकती है.

Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk