पॉवरफुल प्रोसेसर और ढ़ेर सारे फीचर्स से पैक ये फोन काफी अट्रैक्टिव भी है. डेलिकेट दिखने वाला ये फोन काफी रफ एण्ड टफ है और सबसे बड़ी और खास बात की वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट और स्क्रैचप्रूफ है. तो चलिए देखते हैं और क्या खास है इस फोन में और क्या ये अपने कंपटीटर्स को कंपटीशन दे पाएगा.

Hardware:

  • Sony Xperia Z 1920x1080p के रिजोल्यूशन, 441ppi की पिक्सल डेंसिटी और 5 इंच TFT स्क्रीन के साथ आता है.
  • ये फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज के क्वाड कोर क्रेट प्रोसेसर और 2GB रैम पर रन करता है. इसके साथ इस फोन में 32GB माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट के साथ 16 GB  की इंटरनल मेमोरी है.
  • कैमरे की बात करें तो इसमें LED फ्लैश के साथ 13MP रियर कैमरा और 2.2 MP फ्रंट कैमरा है. ये दो कैमरे स्टैंडर्ड और सुपीरियर दो मोड के साथ आते हैं.
  • इस फोन में 2G, 3G, 4G और wifi की हेल्प से इंटरनेट एक्सेस किया जा सकता है.   
  • फाइल ट्रांसफर के लिए NFC, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो USB 2.0 का ऑपशन दिया गाया है.


Design:

  • इसकी बड़ी स्क्रीन के साथ इस फोन का कॉम्पैक्ट और सुफेस्टिकेटेड लुक्स इसे काफी अट्रैकटिव बनाते हैं. Xperia Z में ऑन स्क्रीन कीज यूज की गई हैं. इस फोन का डिजाइन थीम वही पुराना ब्लैक ग्लास का रखा गया है.
  • 1 मीटर गहरे पानी में ये फोन आधे घंटे तक सरवाइव कर सकता है और धूल से भी इस फोन को कुछ नहीं होता है. इस रफ एण्ड टफ फोन को बनाने के लिए जो ग्लास यूज किया गया है वो भी स्क्रैच प्रूफ है और जब तक इस फोन पर बहुत ज्यादा प्रेशर नहीं पड़ता है तब इसे कुछ भी नहीं हो सकता.
  • राइट साइड पर जहां माइक्रो USB पोर्ट और माइक्रो SD स्लॉट है और दूसरी तरफ यानि लेफ्ट साइड पर सिम कार्ड ट्रे दोनों ही कवर्ड है जिसकी वजह से वो डस्ट और पानी से बचे रहते हैं. ठीक इसी तरह फोन के टॉप पर दिए गए इयरफोन के जैक लगाने की ओपनिंग भी कवर्ड है.


Software:

  • Sony Xperia Z एंड्रोइड 4.1 (जेली बीन) और एंड्रोइड 4.2 अपडेट्स के साथ आ रहा है. हेवी कस्टमाइजेशन होने के बावाजूद भी इस फोन की वर्किंग स्लो नहीं होती है.
  • Samsung और LG मिनी एप्स और क्यू स्लाइड के अंडर कुछ एप्स ऑफर करते हैं ठीक उसी तरह ये फोन ‘स्मॉल एप्स’ के अंडर कुछ ऐसे एप्स ऑफर कर रहा है जो स्क्रीन की टॉप पर अपियर होंगे और जिन्हें अपने हिसाब से मूव या रिसाइज किया जा सकेगा.
  • वैसे तो इस फोन में सिर्फ 4 स्मॉल एप्स- कैल्कुलेटर, नोट्स, वॉइस रिकॉडर और टाइमर दिए गए हैं. अगर यूजर को और एप्स चाहिए तो गूगल प्ले स्टोर से ले सकते हैं. इसके अलावा फेसबुक इंट्रीगेशन, फेस अनलॉक, हैंडराइटिंग रिकगनिशन, वॉकमैन म्यूजिक प्लेयर, मूवी एडिटर और स्टैमिना मोड(बैटरी सेवर) इस फोन के कुछ और फीचर्स हैं.
  • ये फोन प्लेस्टेशन सर्टिफाइड है और इस फोन से PS गेम्स को एकेसेस किया जा सकता है. ये गेम्स इस मोबाइल स्क्रीन के हिसाब से ऑप्टिमाइज किए गए हैं.   


Performance:

  • 1.5 क्वैड कोर प्रोसेसर की वजह से इस फोन की पर्फार्मेंस काफी पॉवरफुल है.
  • लास्ट इयर क्वैड प्रोसेसर ही सोनी के स्मार्टफोन्स की खास फीचर्स हुआ करते थे पर इस साल इस स्मार्टफोन का डिस्टिंग्विशिंग आस्पेक्ट इसका फुल हाई डेफिनिशन डिस्प्ले है.  

Price of Sony Xperia Z : Rs 38,990