इसमें मिल रही है 1920 x 1080रिजॉल्यूशन के साथ 5 इंच की स्क्रीन, 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वैड कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम,  16 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड के साथ, 13 मेगापिक्सल रियर,  2.2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, एंड्राइड 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम, 2330 एमएच बैटरी.

इस फोन की खासियत है कि ये फोन वॉटर प्रूफ्र और डस्ट रेजिस्टेंट है पर इस फोन की स्क्रीन और ग्लास बैक पर आसानी से स्क्रेच आ सकते हैं. इस फोन का प्राइस है Rs. 38990.

वहीं दूसरी तरफ अगर सैमसंग गैलेक्सी एस4 की बात करें तो इस फोन को जो फीचर्स खास बनाते हैं वो हैं इस फोन  इसकी16जीबी इंटर्नल मेमोरी है जिसे 64जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है,सैमसंग गैलेक्सी के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 2जी बी रैम है. इस फोन का डिस्प्ले भी काफी जबरदस्त है, अमोल्ड डिस्प्ले (AMOLED) के साथ 5 इंच की स्क्रीन है जिसकी पिक्सल डेंसेटी 441पिक्सल्स पर इंच है. यानि आपको मिलेगा बेहतरीन डिस्प्ले.

गैलेक्सी एस 4 में एक्सलेरोमीटर, डिजिटल कंपस, गायरोमीटर जैसे 8 सेंसर्स और 2600 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी है. रिमोट कंट्रोल के लिए इस फोन में नया सेंसर आई आर(IR) जेस्चर या इंफ्रारेड एल ई डी  है जिसकी हेल्प से आपका फोन टी वी रिमोट कंट्रोल में कंवर्ट हो जाता है या फिर वेदर को सेंस करके टेम्प्रेचर और ह्यूमिडिटी को भी कंट्रोल करता है. इसका प्राइस है Rs. 41700.00

Technology News inextlive from Technology News Desk