अभी जारी हुई नई इमेजेस से ये पता चलता है कि ये फोन सिल्वर फ्रेम का होगा. इस फोन का रियर पैनल ग्लास का है. पहले की रिपोर्ट्स के अकार्डिंग इस फोन में होगा जी लेंस के साथ 20 मेगापिक्सल कैमरा.

लीक्ड इमेजेस के हिसाब से इस फोन के बॉटम पैनल पर होंगे स्पीकर्स और टॉप पर होगा ऑडियो जैक स्लॉट. इसके अलावा राइट पैनल पर होगा पावर बटन, वॉल्यूम रॉकर की और फिजीकल कैमरा.

इससे पहले सोनी ने अपने गूगल प्लस के पेज पर जो टीजर फोटो पोस्ट की थी उसमें इस फोन का रियर कैमरा दिखाया गया था. अब इस नई फोटो में इस फोन का रियर पैनल रिवील कर दिया गया है. 'जी' लोगो से ये भी हिंट किया जा रहा है कि इस फोन में सोनी का जी लेंस है जो कि इस कंपनी के डीएसएलआर्स और डीजीकैम में होता है. ऐसा पहली बार हुआ है कि डिवाइस के कैमरे को इतना फोकस करते हुए टीजर जारी किया गया है जिसकी वजह से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि हो सकता है यही इस फोन का हाईलीइटिंग फीचर हो. सोनी एक्सपीरिया जेड1 का रियर कैमरा 20 मेगापिक्सल एक्समॉर आरएस कैमरा है जिसमें एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि सोनी जी लेंस और बिओंज(BIONZ) इमेज प्रोसेसर होना चाहिए.

इसके अलावा ये भी र्यूमर्स हैं कि इस फोन में 5.0 इंच का फुल हाईडेफिनिशन डिस्प्ले, 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वैडकोर स्नेपड्रैगन 800 प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 16 जीबी इंटर्नल मेमोरी और 3000 एमएएच बैटरी होगी. ऐसा कहा जा रहा है कि ये फोन एंड्रोइड 4.2 जेलीबीन पर काम करेगा.