Sony Xperia Z1 mini

जानिए कौन सा मिनी स्‍मार्टफोन है आपके लिए बेस्‍टओरिजनल सोनी एक्सपीरिया जेड1 लॉन्च के वक्त से ही इसके मिनी वर्जन को लेकर र्यूमर्स तेज हो गए थे. खासबात तो यह है कि इसके मिनी वर्जन में वह सारी खूबियां मौजूद हैं जो एक्सपीरिया जेड 1 में हैं, जैसे-20.7 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 800 क्वॉड-कोर प्रोसेसर, 16 जीबी इंटर्नल मेमोरी और ट्रिलुमिनोस एक्स-रिएलिटी डिसप्ले इंजन. बाकी एक्सपीरिया फोन्स की तरह इसका मिनी वर्जन भी वॉटरप्रूफ है और इसकी बॉडी में ग्लास और एलुमिनियम का यूज किया गया है. दोनों में डिफरेंस सिर्फ इतना है इसका डिसप्ले साइज कम करके 4.3 कर दिया गया है और इसके एक्सपैंडेबल माइक्रोएसडी स्लॉट की लिमिट 32जीबी कर दी गई है. वेट में यह ओरिजनल जेड1 से हल्का है. इसका फ्रंट कैमरा 2.2 मेगापिक्सल का है.

HTC One mini

डिजाइन के मामले में यह एचटीसी वन जैसा ही है पर इसमें फीचर्स कुछ कम कर दिए गए हैं. एचटीसी वन मिनी में 4.3 इंच की सुपर एलसीडी2 केपेसिटिव टचस्क्रीन का यूज किया गया है जिसका रेजुलूशन 72031280 है.

जानिए कौन सा मिनी स्‍मार्टफोन है आपके लिए बेस्‍ट

इस फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का यूज किया गया है और इसमें 1जीबी रैम दी गई है. यह फोन 4.2.2 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, कंपनी ने इसमे अपना एचटीसी सेंस 5 यूजर एंटरफेस भी इस्तेमाल किया है और इसमें ब्लिंकफीड, एचटीसी 'जो' जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इस फोन में 16जीबी की ऑन-बोर्ड स्टोरेज कैपेसिटी दी गई है पर माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट ना होना कई लोगों को खटक सकता है. इसका प्राइमरी कैमरा अल्ट्रापिक्सल टेक्नोलॉजी वाला 4 मेगापिक्सल कैमरा है और इसमें एलईडी फ्लैश और ऑटोफोकस का भी ऑप्शन है. इसका फ्रंट शूटर 1.9 मेगापिक्सल का है.

Samsung Galaxy S4 mini

जानिए कौन सा मिनी स्‍मार्टफोन है आपके लिए बेस्‍टसमसंग एस4 मिनी, अपने पावरफुल गैलेक्सी एस4 का सबसे ट्रिम्ड वर्जन है. इस फोन में ड्यूअल सिम का ऑप्शन है और इसके स्पेसिफिकेशन भी शानदार हैं. इसका डिसप्ले साइज तो एक्सपीरिया जेड1 मिनी जितना ही है पर इसका रेजुलूशन उससे कम है. डिसप्ले पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन की लेयर लगी हुई है. फोन में 1.7गीगाहट्र्ज स्नैपड्रैगन 400 ड्यूअल-कोर प्रोसेसर लगा है और इसमें 1.5जीबी रैम दी गई है. यह फोन 4.2.2 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. स्टोरेज के लिए इसमें 8जीबी की इंटर्नल मेमोरी दी गई है जिसे 64जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है. इसका प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और इसमें एलईडी फ्लैश भी दिया गया है. इसका फ्रंट कैमरा 1.9 मेगापिक्सल का है.

जैसी जरूरत वैसा फोन

इन तीनों मिनी वेरियंट्स का डिसप्ले साइज सेम है पर डिसप्ले क्वॉलिटी के मामले में एक्सपीरिया मिनी और एचटीसी वन मिनी, एस4 को पीछे छोड़ते नजर आते हैं. हालांकि एस4 इन दोनों से काफी हल्का है और यह इसकी प्लास्टिक बॉडी के चलते हो सका है. परफॉर्मेंस के मामले में जेड1 यहां विनर साबित होता है और इसके पीछे की वजह है इसका बेहतर प्रोसेसर, 2जीबी रैम और अच्छा बैट्री बैकअप. जेड1 मिनी एक कैमरा-सेंट्रिक फोन है और यह एस4 मिनी और वन मिनी से बेहतर पिक्स क्लिक करता है.