इसके लॉन्च से पहले एक्सपीरिया ब्लॉग ने इस हैंडसेट की कुछ ऑफिशियल फोटोज भी लीक कर दी थीं. इस फोन को लेकर लोगों का उत्साह पहले से ही काफी ज्यादा था और ऐड ऑन लेंस का फीचर होने के साथ ही यह फोन गैलेक्सी और नेक्सस को कड़ी टक्कर दे सकता है.

इस फोन में 5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन है. सोनी के पुराने एक्सपीरिया Z फोन की तरह ही दिखने वाले इस फोन में लुक्स को लेकर कोई खास बदलाव नहीं किए गए हैं. इसके अलावा 1080X1980 पिक्सल का रिजॉल्यूशन इस फोन को हाईडेफिनिशन ग्राफिक्स के लिए बेहतर ऑल्टर्नेटिव बनाता है.

 

इस फोन के हाई-रिजॉल्यूशन की वजह से इसकी स्क्रीन धूप में एकदम डार्क नहीं होती है. बहुत से मीडियम बजट स्मार्टफोन कम रिजॉल्यूशन होने की वजह से धूप में सही डिस्प्ले नहीं दे पाते.

Sony Xperia Z1 unveiled at IFA 2013

सोनी के इस फोन में 20.17 मेगापिक्सल का कैमरा है. 5 इंच स्क्रीन वाले फोन के हिसाब से यह एक शानदार फीचर है. इस फोन का ऐड-ऑन लेंस फीचर इसे एक प्रोफेशनल कैमरे जितना ही पावरफुल बनाता है. इसके अलावा इसके बाकि फीचर्स में हैं 1/2.3 इंच का CMOS इमेज सेंसर.

इस फोन का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 800 क्वाड-कोर प्रोसेसर 2.2 GHz  पर काम करता है. इसी के साथ 2 GB रैम भी है जो मल्टीटास्किंग फीचर को और भी ज्यादा अच्छा एक्सपीरिएंस देती है. फोन में 16 GB इंटरनल मेमोरी है.

अगर आप फोन में गेम खेलने के शौकीन हैं तो यह फोन आपको जरूर पसंद आएगा. इस फोन में एड्रिनो 330 ग्राफिक प्रोसेसर भी है. इस डिवाइस में हाईडेफिनिशन ग्राफिक एक्सपीरिएंस मिलेगा. इसके अलावा इसमें है 3000 mAh बैटरी.

इस फोन में एंड्रॉइड जेलीबीन 4.2.2 ओपरेटिंग सिस्टम है. इसके अलावा, इस फोन में 4G फीचर भी होगा. यह फोन ब्लैक, व्हाइट और पर्पल कलर्स में अवेलेबल है. इसका वेट 170 ग्राम है. इंडिया में अगले महीने तक इस फोन के आने की उम्मीद की जा रही है.