(1) Build Quality and Design :- सोनी ने इस साल एक प्लेबुक लॉन्च किया था, जिसकी डिजाइन बिल्कुल Xperia Z3+ जैसी ही है। इसके साइड में लगा मैटेलिक फ्रेम काफी आकर्षक है, जिसकी मोटाई 6.9mm है। कंपनी ने इसके किनारों में शॉक रजिस्टेंट कैप लगाया हुआ है। वहीं फ्रंट और रियर साइड कोर्निंग गोरिल्ला ग्लॉस 3 प्रोटेक्शन से लैस हैं। सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट इसके लेफ्ट साइड मौजूद है। जबकि दूसरी तरफ पॉवर और वॉल्यूम रॉकर बटन लगी हुई है। मैटेलिक की बनी यह बटन एक अच्छा एक्सपीरियंस साबित हो सकती है। 3.5mm का ऑडियो जैक टॉप पर मिलेगा, वहीं यूएसबी चार्जिंग पोर्ट नीचे साइड उपलब्ध है। यह वॉटर और डस्ट प्रूफ है।

(2) Display :-
Sony Xperia Z3+ स्मार्टफोन में आपको 5.2 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। यह स्मार्ट एडेप्टिव डिस्प्ले है, जिसमें ब्राइट सनलाइल कंडीशन में भी इमेज बैलेंस नजर आएगी। डिस्प्ले काफी ब्राइट और लाजवाब है। इसमें टेक्स्ट काफी अच्छे और साफ दिखते हैं। हालांकि इसमें लगा प्रोटेक्टिव कवर डिस्प्ले सरफेस को थोड़ा खराब कर सकता है। ऐसे में यूजर्स को हमेशा स्क्रीन साफ करती रहनी पड़ेगी। इससे बेहतर है कि, आप इस कवर को रिमूव कर दें।

(3) Chipset, RAM, Storage :- इंटरनल फीचर्स की बात करें, तो इसमें 64 बिट ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 810 SoC प्रोसेसर लगा हुआ है। जिसके साथ 3जीबी रैम लगी है। इंटरनल फीचर्स में यह फोन काफी बेहतरीन है। इसमें कोई लैग या स्लोडाउन की समस्या नहीं है। हालांकि सैंपल इमेज का शॉट और एआर मोड पर प्ले करने से यह थोड़ा गर्म हो जाता है, जो एक ड्राबैक साबित हो सकता है। ऐसी ही समस्या Xperia Z3 स्मार्टफोन में भी देखने को मिली थी। फिलहाल स्टोरेज की बात करें, तो इसमें 32जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसमें कि 18जीबी यूजर्स के लिए खाली है।

(4) OS एंड बैटरी :-
सोनी कंपनी ने अपने इस नये स्मार्टफोन Xperia Z3+ में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट ओएस लॉलीपॉप 5.0 मिलेगा। कंपनी ने अपने इस नये हैंडसेट Xperia Z3+ को काफी स्टाईलिश बनाया है। इसका बेहतरीन लुक यूजर्स को अट्रैक्ट कर सकता है। वहीं इसमें 20.7एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा। जबकि फ्रंट कैमरा 5 एमपी का होगा। अगर कनेक्टिविटी की बात की जाये तो इसमें आपको 4जी, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा बैटरी बैक-अप में यह बेहतरीन है. इसमें आपको 2930mAH की बैटरी मिलेगी। कलर वैरिएंट्स की बात करें, तो इसमें आपको Aqua Green, Black, Copper और White कलर मिलेगा।

Conclusion :- यह फोन गुड लुकिंग और इंप्रेसिव स्पेसिफिकेशन के कारण यूजर्स को अट्रैक्ट कर सकता है। इसकी बैटरी लाइफ भी काफी जर्बदस्त है। हालांकि प्राइस के मामले में यह थोड़ा मंहगा दिखाई देता है। कंपनी ने अपना पिछला वर्जन Xperia Z3 को 51,990 में लॉन्च किया था, जबकि यह नया 55,990 रुपये में मिल रहा है। कंपनी ने इसके प्राइस को लेकर ज्यादा रिसर्च नहीं किया। फिलहाल ओवरऑल यह एक बेहतरीन स्मार्टफोन है।

Courtesy : Tech2

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk