बिल्ड और डिजाइन
सोनी के इस Xperia Z3 स्मार्टफोन की बनावट पर बात करें, तो कंपनी ने इसमें कुछ माइनर मॉडिफिकेशन किया है. पहले इस स्मार्टफोन में हॉफ कर्वेचर और किनारों पर हॉफ फ्लैट डिजाइन हुआ करती थी, लेकिन Xperia Z3 में कंपनी ने किनारों को पूरी तरह से कर्व्ड कर दिया है. जिसकी वजह से आपको यह स्मार्टफोन कैरी करने में कंफर्टेबल लगेगा. हालांकि उम्मीद यह की जा रही थी, कुछ ग्रिपी मैटेरियल से बनाया जाता, लेकिन सोनी ने इसमें स्मूथ मैटेलिक फिनिश दिया है. Xperia Z3 स्मार्टफोन के राइट साइड में पावर बटन, वाल्यूम रॉकर और कैमरा शटर बटन लगा हुआ है. सोनी ने अपने इस नये मॉडल में ऊपर और नीचे कुछ मिमी की जगह छोड़ रखी है, जिससे यह ज्यादा लंबा न लगे. अगर सोनी के पहले वाले मॉडल Xperia Z2 से कंपेयर किया जाये तो Xperia Z3 काफी हल्का और पतला है.

कैसे हैं फीचर्स
सोनी के Xperia Z3 स्मार्टफोन में कंपनी ने काफी सावधानी बरती है. सोनी के Xperia Z2 में 2.3GHz का क्वॉड कोर प्रोसेसर लगा था, जबकि Xperia Z3 में 2.5GHz का क्वॉड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है. इसके अलावा Xperia Z2 में एंड्रायड 4.4.2 का ओएस था लेकिन इस बार कंपनी ने Xperia Z3 में एंड्रायड 4.4.4 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. हालांकि अन्य स्पेसिफिकेशंस पर ध्यान दिया जाये तो Xperia Z2 और Z3 में काफी समानता है. हां, लेकिन Xperia Z2 में 16जीबी की इंटरनल मेमोरी थी जबकि Xperia Z3 में 16 और 32जीबी दो तरह के वैरिएंट्स हैं. इसके अलावा इसमें 5.2 की इंच और 3जीबी की रैम लगी हुई है.

कैमरा और बैटरी
अब अगर हम सोनी Xperia Z3 के बेस्ट फीचर्स की बात करें, तो वो है इसका कैमरा. सोनी ने अपने इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी को और इंट्रेस्टिंग बनाने के लिये कुछ नये फीचर्स को एड किया है. जिसमें कि फेस इन, मल्टी कैमरा, एआर फन, टाइम शिफ्ट वीडियो, बैकग्राउंड डिफोकस आदि कई फीचर्स आपको काफी मजेदार लगेंगे. मल्टी कैमरा फीचर्स आपको Xperia Z3 के साथ अन्य दो स्मार्टफोन को कनेक्ट करेगा. हालांकि इसके लिये आपको सोनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदने होंगे. Xperia Z3 के ये फीचर्स आपको इंट्रेस्टिंग तो लगेंगे, लेकिन इनके साथ एक प्राब्लम यह है कि इनके ज्यादा इस्तेमाल से आपका स्मार्टफोन हीट करने लगेगा. फिलहाल आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसमें लगा 'ओवरहीट कंट्रोल' सिस्टम आपके फोन को ज्यादा हीट से बचाने के लिये नोटिफिकेशन देगा. Xperia Z3 के बैटरी बैक-अप पर गौर किया जाये तो इसमें 3100mAH की बैटरी लगी हुई है. जिसके जरिये आप 1 से 1.5 दिन तक फोन इस्तेमाल कर सकते हैं. यानि कि Xperia Z3 की बैटरी 24 या 36 घंटे तक चल सकती है. सोनी के इस Xperia Z3 स्मार्टफोन के प्राइस टैग को देखा जाये तो यह कुछ ज्यादा लगता है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk