5 इंच की डिस्प्ले
एक चाइनीज वेबसाइट के मुताबिक, सोनी की यह नई डिवाइस मेटल की बनी हुई है। इसमें 5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा प्रोसेसर की बात करें तो इसमें हेक्सा-कोर Qualcomm Snapdragon 650 प्रोसेसर लगा हुआ है। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी मई 2016 तक इसका एनाउंसमेंट कर सकती है। इसकी कीमत 25,500 रुपये तय की गई है।

चार और अन्य डिवाइस भी होंगी लॉन्च

Xperia Z6 Lite के अलावा कंपनी इस साल चार और डिवाइस लॉन्च करेगी, जिसमें कि दो हैंडसेट Xperia Z6 सीरीज के तहत होंगे जबकि दो अलग हो सकते हैं। इनमें Snapdragon 820 चिपसेट मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इन चारों हैंडसेट के अभी तक Xperia Z6, Xperia Z6 Compact, Xperia Z6 Plus और Xperia Z6 Ultra. नाम रखे गए हैं। बताते हैं कि इसका अल्ट्रा वर्जन फैबलेट साइज डिवाइस होगा।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk