बहुत जल्द ही ट्विटर को ऑफलाइन भी एक्सेस किया जा सकेगा. पता चला है कि ट्विटर सिंगापुर बेस्ड कंपनी के साथ टाई-अप करने जा रही है जिसके बाद ट्विटर को बिना इंटरनेट के एक्सेस के भी यूज किया जा सकेगा.

युटोपिया मोबाइल का सेम टाई-अप फेसबुक के साथ है और ये 2014 के फर्स्ट क्वार्टर के स्टार्टिंग में ही ट्विटर सर्विस भी लॉन्च करने वाले हैं. अब सवाल ये उठता है कि आखिर ये होगा कैसे? stuff.co.nz के अकार्डिंग यूजर को एक सिंपल कोड डायल करना होगा. ये कोड डायल करते ही ट्विटर के पॉपुलर ट्रेंडिंग टॉपिक की फीड आ जाएगी.

यूटोपिया के चीफ एग्जिक्यूटिव और को-फआउंडर सुमेश मेनन ने कहा कि कंपनी यूएसएसडी (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लिमेंटरी सर्विस डाटा) नाम की टेलिकॉम प्रोटोकॉल यूज कर रही है जिसकी वजह से यूजर पिक्चर्स, वीडियोज और ग्राफिक्स को देख नहीं पाएगा. सुमेश मेनन ने ये भी बताया कि यूएसएसडी 30कंट्रीज में 7इंटर्नेशनल लैंग्वेजेस में यूज की जाती है जो कि यूजर की लोकेशन के अकार्डिंग ट्विटर फीड को लोकलाइज कर देगी.

Hindi news from Technology News Desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk