सूरज पांचोली अभी 11 जुलाई तक की ज्यूडीशियल कस्टडी में रहेंगे. जिया खान सुसाइड केस में अरेस्ट हुए सूरज पांचोली की ओर से 26 जून को मुंबई हाई कोर्ट में बेल एप्लीकेशन मूव की है क्योंकि लास्ट वीक सेशन कोर्ट ने उनकी बेल प्ली रिजेक्ट करके उन्हें 27 जून तक के लिए ज्यूडीशियल कस्टडी में भेज दिया था. उनकी बेल पर 5 जुलाई को हियरिंग होने के चांसेज हैं.
 जिया खान के सुसाइड करने के दो दिन बाद उनकी मदर राबिया खान के पास से 6 पेज के लैटर के रूप में मिले सुसाइड नोट के मिलने के बाद सूरज पंचोली को पुलिस ने 10 जून को अरेस्ट कर के अंधेरी कोर्ट में प्रेजेंट किया था, जहां उसे पहले पुलिस कस्टडी फिर 27 जून तक ज्यूडीशियल कस्टडी में भेज दिया था. इस बीच लास्ट वीक सूरज की फेमिली ने बेल के लिए मुंबई सेशन कोर्ट में बेल पिटीशन दी थी लेकिन कोर्ट ने उसे यह कहते हुए बेल देने से इन्कार कर दिया कि प्राइमा फेसी एविडेंस से ऐसा लगता है कि सूरज ने जिया को मेंटली टॉर्चर किया था.

जिया खान ने 3 जून की रात जुहू के एक पॉश एरिए के सागर तरंग अपार्टमेंट के अपने फ्लैट में दुपट्टे से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. इस इसीडेंट के दो दिन बाद उनकी मदर राबिया खान ने पुलिस को एक सिक्स पेज का लेटर दिया जिसमें सूरज पर प्यार में चीटिंग करने और अबॉशर्न कराए जाने की वजह से जिया ने अपने पेन और मेंटल ट्रामा की बात कही है. इसके बाद पुलिस ने सूरज को अरेस्ट कर लिया हालांकि लेटर में सूरज का नाम मेंशन नहीं है और इसी बेस पर उसके फेमिली मेंबर सूरज को इनोसेंट बता रहे हैं, लेकिन पुलिस सफीशियेंट प्रूफ होने का क्लेम कर रही है. सूरज और जिया एक साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk