- टाटा कम्पनी के चार नमूने जांच में निकले फेल, दुकानदारों पर चार लाख से ज्यादा का जुर्माना

kanpur@inext.co.in

KANPUR : अब ब्रांडेड कम्पनी का नमक भी मिलावटी हो चुका है। पिछले दिनों हुई छापेमारी में टाटा कम्पनी के नमक में मिलावट पाई गई है। एडीएम सिटी कोर्ट में मिलावटी सामान बेचने वाले आरोपी दुकानदारों पर पांच लाख का जुर्माना ठोंका गया है।

कुल आठ नमूने भरे गए

फूड सेफ्टी एंड ड्रग अथॉरिटी (एफएसडीए) विभाग के प्रभारी एसएच आबदी ने बताया कि दिसंबर महीने में एडीएम सिटी कोर्ट में आठ मिलावटखोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मामलों की सुनवाई के दौरान लखनऊ की जांच रिपोर्ट भी रखी गई। रिपोर्ट के आधार पर सभी दुकानदारों पर कुल पांच लाख जुर्माने की सजा सुनाई गई। जिन दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया है। उनमें नितिन गुप्ता, पवनराज शुक्ला, पंकज खत्री, चन्द्रन गौतम, रवीन्द्र कुमार, मनोज कुमार, परशुराम साहू, उमेश कुमार यादव शामिल हैं।

अलग-अलग कैटेगरी

जिस आधार पर जुर्माना लगाया गया है। उनमें चार नमूने टाटा नमक, एक शुगर फ्री वायल्स, एक शुगर फ्री रस्क व एक मिठाई का नमूना शामिल है। फूड ऑफिसर्स के अनुसार सबसे बड़ा जुर्माना टाटा कम्पनी पर लगाया गया है। एडीएम सिटी अविनाश सिंह ने इस कम्पनी का नमक बेचने वाले दुकानदारो पर ब्.फ्भ् लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।