विद्यालय संचालिका के घर सशस्त्र आधा दर्जन बदमाशों ने बोला धावा

ALLAHABAD: सोरांव पुलिस को चुनावी सुरक्षा में व्यस्त देख सक्रिय हुए आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने बुधवार रात एक विद्यालय संचालिका के घर पर धावा बोल दिया। तमंचा सटा कर पूरे परिवार को बंधक बनाने के बाद आलमारी तोड़ कर डेढ़ लाख रूपए नकद व लाखों के जेवरात लूट कर फरार हो गए। घटना सोरांव चौराहे की है। शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लुटेरों की धमकी से सहम गए थे लोग

राधाकृष्ण आर्दश बालिका विद्यालय की संचालिका उमाकान्ती चौरसिया स्कूल परिसर में आवास बनाकर रहती हैं। मकान के दूसरे तल पर उनके भाई गोविन्द चौरसिया भी रहते हैं। रात करीब 11 बजे आधा दर्जन सशस्त्र लुटेरों ने उनके घर पर धावा बोल दिया। पीछे की दीवार फांद कर अंदर घुसे लुटेरों ने गेट पर तैनात चौकीदार कमलेश व आचार्य मनोज मिश्र बगल के कमरे में रस्सी से बांध दिए। सीढ़ी के सहारे छत पर पहुंचे लुटेरों ने उसके बेटे शशांक के सिर पर तमंचा सटाते हुए उमाकान्ति का दरवाजा खुलवा कर परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया। बंधक बनाने के बाद घर की चार आलमारियों को तोड़ कर उसमें रखे एक लाख 58 हजार रूपए नकद व लगभग 14 तोला सोने व डेढ किलो चांदी के जेवरात समेट कर फरार हो गए। गोविन्द चौरसिया चौरसिया की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।