-महीने भर बाद भी बिगहिया में चार लोगों की हत्या करने वालों को नहीं खोज सकी पुलिस

ALLAHABAD: एक महीने के बाद भी सोरांव के बिगहिया गांव में चार लोगों की हत्या करने वालों का पता पुलिस नहीं लगा सकी। वक्त बीतने के साथ दिल दहला देने वाली इस वारदात को लोग भूल गए। लेकिन लगता है कि इस केस की फाइल को पुलिस ने भी ठंडे बस्ते में डाल दिया है। ऐसे में घटना को अंजाम देकर खुलेआम घूम रहे कातिलों की गिरफ्तारी न होना पुलिस की वर्किंग पर सवाल खड़े कर रही है।

पुलिस पर लोग उठाने लगे हैं अंगुली

घटना की खबर सुनते ही डॉग स्क्वॉयड, क्राइम ब्रांच और भारी संख्या में फोर्स के साथ एसपी गंगापार सुनील सिंह, एसएसपी नितिन तिवारी, एडीजी एसएन साबत भी मौके पर पहुंचे थे। हमेशा की तरह क्राइम स्पॉट की अधिकारियों ने जांच की। लेकिन पुलिस के हाथ एक महीने बाद भी खाली ही हैं। कातिल कौन हैं? और कत्ल की वजह क्या थी? इस सवाल का उत्तर आज तक लोगों को नहीं मिल सका। बावजूद इसके अधिकारी जल्द ही खुलासे का दावा कर रहे हैं।

केस की जांच चल रही है। पुलिस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। जो क्लू मिले हैं, उस पर काम चल रहा है। जल्द ही कातिल जेल में होंगे। यदि लोग फाइल को ठंडे बस्ते में डालने की बात कर रहे हैं तो गलत है।

-जितेंद्र गिरि, सीओ सोरांव