लक्ष्य था काफी आसान
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट शिखर धवन के तौर पर गिया। उन्होंने रोहित के साथ 41 रन की पार्टनरशिप की। उन्हें 13 रन पर मोर्कल ने डीविलियर्स के हाथों कैच आउट करवाया। बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे रोहित शर्मा को डुमनी ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया। रोहित ने दूसरे विकेट के लिए कोहली के साथ 72 रन की साझेदारी की। इसके बाद कप्तान धोनी 47 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जबकि सुरेश रैना शून्य पर आउट हो गए। रैना एक बार फिर फेल रहे और बिना रन बनाए इमरान ताहिर का शिकार बने। विराट कोहली इस मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे मगर वो भी 77 रन बनाकर मोर्कल का शिकार बने। उन्हें मोर्कल की गेंद पर मिलर ने लपका। इसके ठीक बाद रहाणे भी मोर्कल की ही गेंद पर 4 रन बनाकर मिलर के हाथों कैच आउट हुए।

क्विंडन डी कॉक ने मारा शतक
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार ओपनिंग करने उतरे डेविड मिलर के तौर पर दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा। उन्होंने डी कॉक के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की। मिलर को हरभजन सिंह ने 33 रन पर रहाणे के हाथों कैच आउट करवाया। हाशिम अमला को एक बार फिर निराशा हाथ लगी और वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए। महज 5 रन पर अमित मिश्रा ने उन्हें धौनी के हाथों स्टंप आउट करवा दिया। इसके बाद क्विंटन डी कॉक और फैफ डु प्लेसी ने पारी को बखूबी संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी हुई। डु प्लेसी 60 रन बनाकर मोहित शर्मा की गेंद पर कैच आउट हुए जबकि डी कॉक ने 103 रनों की लाजवाब पारी खेली और वो एबी डीविलियर्स के साथ तालमेल की कमी के कारण रन आउट हो गए। वहीं, ये विकेटों का पतझड़ यहीं नहीं थमा, अक्षर पटेल ने अगले ही ओवर में एबी डीविलियर्स (4) को एलबीडब्ल्यू आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। डुमनी इस मैच में फेल रहे और उन्हें 14 रन पर मोहित शर्मा ने सुरेश रैना को हाथों कैच आउट करवा दिया। वहीं, सातवां विकेट डेल स्टेन के रूप में गिरा। स्टेन रन आउट हुए।

inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk