22 करोड़ रुपये राष्ट्रपति को दिए थे

सियोल (एएफपी)। दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने तीन पूर्व खुफिया प्रमुखों को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई है। उन्हें पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्यून-हे को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने के आरोप में दोषी ठहराया गया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एआइएस) के पूर्व प्रमुखों ली बाइउंग-की, ली बाइउंग-हो और नाम जे-जून ने 2013 से 2016 के बीच तत्कालीन राष्ट्रपति पार्क को करीब 32 लाख डॉलर (लगभग 22 करोड़ रुपये) दिए थे जबकि इस धन का उपयोग खुफिया जानकारी जुटाने में किया जाना था।

पार्क पहले से ही जेल में 24 वर्षों की सजा काट रही हैं

भ्रष्टाचार करने के चलते इन्हें साढ़े तीन साल अब जेल में गुजारने होंगे। हालांकि जे-जून पहले से ही जेल में हैं। 2012 के राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने के आरोप में इन्हें इस साल मई में 42 माह की सजा सुनाई गई थी। खुफिया प्रमुखों से रिश्वत लेने के चलते अभियोजकों ने पार्क की सजा को 12 साल और बढ़ाने की मांग की है। पार्क अपने पद का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार करने के चलते पहले से ही जेल में 24 वर्षों की सजा काट रही हैं। इसके अलावा पार्क के इस करतूत के चलते उनपर लाखों रुपये का फाइन भी लगाया गया है।

पार्क पूर्व राष्ट्रपति पार्क चुंग-ही की बेटी

गौरतलब है कि पार्क दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति पार्क चुंग-ही की बेटी हैं। उनके पिता 1963 से लेकर 1979 तक राष्ट्रपति रहे। पद पर रहते उनकी हत्या कर दी गई थी। पार्क साल 2013 में दक्षिण कोरिया की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गई थीं। पद पर रहने के चार साल बाद वह भ्रष्टाचार के आरोपों में घिर गई। पूरे देश में उनके खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। संसद में उन पर महाभियोग चलाया गया।

वैज्ञानिकों ने बनाई इंसानो जैसी 'इलेक्ट्रानिक' स्किन, जो बिना छुए एक दूसरे से कर सकती है कम्यूनीकेशन!

शांति समझौते के बाद भी सीओल में तैनात रहेंगे अमरीकी सैनिक: साउथ कोरिया

International News inextlive from World News Desk