ये लोग अंतरिक्ष के लिए रवाना

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा जारी किए गये बयान में कहा गया है कि यान में नासा के स्कॉट टिंगल, रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोसकॉस्मस के एंटन श्कपलेरोव और जापानी एरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के नोरिशिज कनाई सवार हैं। बता दें कि इन्हें 19 दिसंबर को अंतरिक्ष केंद्र में पहुंचकर वहां के रासवेट मॉड्यूल से जुड़ने की योजना है. इन तीनों के अंतरिक्ष में पहुंचने के बाद वहां कर्मियों की कुल संख्या छह हो जायेगी.

इस मकसद से अंतरिक्ष का सफर

ये तीनों अंतरिक्ष यात्री रोसकास्मस एक्सपेंडिशन 54 कें कमांडर अलेक्जेंडर मिसुरकिन और उनकी टीम के सदस्यों मार्क वांडे हेई और जोई अकाबा के साथ मिलकर विभिन्न अनुसंधानों पर काम करेंगे, जिसमें अल्प गुरुत्वाकर्षण वातावरण में फाइबर ऑप्टिक फिलामेंट्स के निर्माण के लाभों का रिसर्च भी शामिल है।

अगले साल लौटेंगे ये यात्री

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह भी बताया कि इन तीनों वैज्ञानिकों की अंतरिक्ष केंद्र में फरवरी 2018 तक रहने की योजना है, जिसके बाद वे अप्रैल में वापस लौट आएंगे।

International News inextlive from World News Desk