- निकाय चुनाव पर स्थानीय मुद्दों को लेकर सपा ने भाजपा को घेरने की बनाई रणनीति

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

समाजवादी पार्टी निकाय चुनावों पर लोकल मुद्दों के साथ ही विपक्षी दल भाजपा को घेरने की तैयारी कर रही है। इस बाबत मंगलवार को मौलबी बाग स्थित केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों संग सपा चुनाव संचालन समिति और चुनाव प्रभारियों की बैठक हुई। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष डॉ पीयूष यादव ने कहा कि सपा कार्यकाल में शुरू हुए वरुणा कॉरीडोर के वर्क को सपा ने रुकवा दिया। अस्सी नदी के नाले में तब्दील होने के बाद भी इसे साफ करने की कवायद अबतक शुरू नहीं हुई। सड़कों से लेकर सीवर सब बेहाल है और निगम में 20 सालों से ज्यादा वक्त से शासन कर रही भाजपा विकास का झूठा दांव खेल रही है। प्रदेश और केन्द्र में इनकी सरकार होने के बाद भी अबतक गंगा में गिर रहे नालों को ये नहीं रोक सके। बैठक के बाद सपा की मेयर कैंडिडेट साधना गुप्ता ने तुलसीपुर वार्ड की सपा कैंडिडेट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया। बैठक में पूर्व सांसद रामकिुशन यादव, सुरेन्द्र सिंह पटेल, केपी यादव, रीबू श्रीवास्तव, इस्तकबाल कुरैशी, मनोज राय धूपचंडी, राजनाथ यादव, संजय गुप्ता आदि मौजूद थे।