समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर जताया विरोध

ALLAHABAD: केंद्र सरकार की नोटबंदी के फैसले के विरोध में गुरुवार को समाजवादी पार्टी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने प्रयाग स्टेशन पर रेलवे ट्रैक जाम किया। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की।

समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष रवींद्र यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता गुरुवार को दिन में करीब 11 बजे प्रयाग स्टेशन पहुंचे। वे 'एटीएम में नोट नहीं, मोदी को वोट नहीं' का नारा लगाते हुए रेलवे ट्रैक पर खड़े हो गए। रविंद्र यादव ने कहा नोट न होने के कारण किसान, व्यापारी, आम आदमी सभी परेशान हैं। प्रधानमंत्री काला धन तो नहीं ला पाए, पब्लिक को सड़क पर ले आए। इस समय लोगों का पूरा समय बैंक के बाहर लाइन में बीत जा रहा है। 2000 के नोट मिल रहे हैं तो फुटकर की समस्या बनी हुई है। प्रदर्शन करने वालों में अरुण गुप्ता, अनुराग सहगल, नितिन यादव, सुरेश यादव, प्रमोद मल, शैलेश यादव, दीपक यादव, अरविंद कुमार, मनीष यादव, अखिलेश सिंह, बृजमंगल सिंह, मनोज, प्रदीप यादव, मो। अरमान, गौरव तिवारी, सुशील कुमार आदि शामिल रहे।