कानपुर। वाराणसी लोकसभा सीट पर आज नामांकन के अंतिम दिन सपा ने उम्मीदवार बदल दिया है। सपा ने बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेजबहादुर यादव को टिकट दे दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक सपा ने आज तेजबहादुर यादव को वाराणसी पर उम्मीदवार घोषित किया है। जबकि इससे पहले वाराणसी सीट पर सपा की ओर से शालिनी यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया था।

सपा ने वाराणसी में बदला उम्मीदवार,पीएम के खिलाफ बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेजबहादुर को दिया टिकट

तेजबहादुर यादव वीडियो जारी करने के बाद बर्खास्त हुआ था

ट्वीट के मुताबिक तेजबहादुर यादव बीएसएफ कर्मी है। इसे सैनिकों को दिए जाने वाले भोजन की क्वालिटी से जुड़ा वीडियो जारी करने के बाद नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। बता दें कि सपा-बसपा व रालोद के महागठबंधनने वाराणसी सीट पर पीएम नरेंद्र माेदी से टक्कर लेने के लिए सपा से तेजबहादुर को चुनावी मैदान में उतारा है। हाल ही में यहां पर पीएम मोदी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

सनी देओल ने बीजेपी की ओर से गुरुदासपुर सीट से भरा पर्चा, साथ में थे भाई बाबी देओल

प्रियंका चोपड़ा से लेकर उर्मिला तक, वोट के बाद इन बाॅलीवुड सेलेब्स ने भी दिए जबरदस्त पोज

पीएम से मुकाबला करने के लिए अजय राय को मैदान में उतारा

इसके अलावा कांग्रेस ने भी वाराणसी लोकसभा सीट पर पीएम मोदी से मुकाबला करने के लिए अजय राय को मैदान में उतारा है। बीते लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी इस सीट से जीते थे। उस चुनाव में उन्हें टक्कर देने के लिए चुनावी मैदान में उतरे अरविंद केजरीवाल दूसरे स्थान पर थे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय तीसरे स्थान पर रहे थे। वाराणसी में मतदान आखिरी चरण में 19 मई को होना है।