मुजफ्फरनगर दंगों से मिलती जुलती है दादरी घटना
दादरी में हुई घटना पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव यह कह कर चुप रहे कि समाजवादी इस तरह के मामलों पर राजनीति नहीं करते। लेकिन अब पूरी घटना को लेकर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह का बयान आया है। मुलायम सिंह ने कहा है कि जिस तरह मुजफ्फरनगर की घटना एक साजिश थी उसी तरह दादरी घटना भी एक साजिश है। कोई साजिश करके सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है। सांप्रदायिक ताकतों ने सुनियोजित साजिश के तहत बिसहाड़ाकांड को अंजाम दिया है, इसमें तीन लोगों की संलिप्तता सामने आई है, जांच कराकर कार्रवाई होगी और नाम भी उजागर किये जाएंगे। उन्हों ने आरोप गलाया कि, इस घटना के पीछे वही लोग हो सकते हैं जिन्होंने मुजफ्फरनगर की घटना को अंजाम दिया था। लेकिन इसके दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

केंद्र सरकार ने नहीं दिखाई गंभीरता
इस मामले में मुलायम सिंह यादव ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्होंने इस मामले को सीरियसली नहीं लिया। उन्होंंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस प्रकरण को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने कहा वह खुद भी प्रधानमंत्री से बात करेंगे। जोड़ा कि सांप्रदायिक शक्तियों को कुचलने में अगर राज्य सरकार की कुर्बानी देनी पड़ेगी तो वह इसके लिए भी तैयार हैं। बिहार चुनाव को लेकर उन्होंखने कहा कि वे ११ अक्टूसबर को वहां रैली के लिए जायेंगे।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk