- कार के अंदर बंदूक लेकर कर रहे थे डांस

- ईव्ज चौराहे पर सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेरठ : सिविल लाइन पुलिस ने सफेद रंग की सफारी में हथियार लेकर घूम रहे सपा नेता के बेटों को दबोच लिया। वह गाड़ी के अंदर तेज आवाज में म्यूजिक बजाकर बंदूक हाथ में लेकर डांस कर रहे थे। जबकि इसमें एक साथी पुलिस को देखकर पिस्टल लेकर फरार हो गया।

क्या था मामला

सपा का झंडा लगी टाटा सफारी बेगमपुल की तरफ से आ रही थी। गाड़ी के अंदर तेज आवाज में म्यूजिक बज रहा था। गाड़ी में चार युवक हथियार लेकर डांस कर रहे थे। ईव्ज चौराहे पर चेकिंग कर रही सिविल लाइन पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया।

पुलिस गाड़ी में अन्य तीन सवार युवकों को पकड़कर थाने ले गई। एक युवक के हाथ में बंदूक थी। इंस्पेक्टर सिविल लाइन धीरज शुक्ला ने बताया कि छानबीन में निकल कर आया है कि सपा नेता नजाकत उर्फ नजर अंसारी के बेटे शादाब अंसारी निवासी इस्लामाबाद की गाड़ी थी, जिसमें उसके दोस्त फरमान पुत्र आस मोहम्मद भूमिया का पुल लिसाड़ीगेट और इमरान पुत्र हबीब निवासी अहमद नगर गली नंबर दो लिसाड़ीगेट मौजूद थे। गाड़ी से उतरकर भागने वाला पिल्लोखड़ी पुल का रहने वाला आसिफ है।

--------------------------

गाड़ी में पकड़े गए फरमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बाकी दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। गाड़ी को सीज कर दिया गया है।

धीरज शुक्ला इंस्पेक्टर सिविल लाइन

पुलिस द्वारा पकड़े गए युवकों का पार्टी से कोई लेना देना नहीं है।

राजपाल सिंह जिलाध्यक्ष सपा