न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये किए जाने की मांग, 12 वें दिन भी जारी रहा आंदोलन

ALLAHABAD: राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने, न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये किए जाने के साथ ही अन्य मांगों को लेकर दो सितंबर से शुरू हुआ आंगनबाड़ी कार्यक‌िर्त्रयों का आंदोलन 12वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को कार्यक‌िर्त्रयों ने समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पहुंच कर घेराव किया।

कार्यक‌िर्त्रयों ने जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों पर फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया। नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि आंदोलन को दबाने का प्रयास किया गया तो इलाहाबाद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में आंदोलन तेज करते हुए जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा। मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्रा ने कहा कि संघ आंगनबाड़ी कार्यक‌िर्त्रयों को राज्य कर्मचारियों का दर्जा दिलाने तक संघर्ष करता रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में श्याम सूरत पांडैय, राजू पांडेय, अखिलेश यादव, कुसुम देवी, जय देवी, रशीला पांडेय, सावित्री तिवारी, अर्चना पांडेय, कुसुम यादव, बबीता यादव, शीला तिवारी, कुसुम मौर्य, आदि शामिल रहीं।