दोबारा चुनाव की मांग पर धरने पर बैठी छात्राएं, पुलिस ने किया बल प्रयोग

Meerut। शहीद मंगल पांडे स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सपा छात्र सभा की हार से गुस्साई छात्राओं ने चुनाव गलत ढंग से कराने का आरोप लगाते हुए कालेज गेट के बाहर हंगामा शुरु कर दिया। छात्राओं का हंगामा देखते हुए पुलिस ने मौके पर बल प्रयोग कर छात्राओं को धरने से हटाया।

रविवार को मतदान का विरोध

दोपहर बाद घोषित हुए रिजल्ट को सुनते ही सपा छात्र सभा की छात्राओं ने मतदान मे गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। छात्राओं ने आरोप लगाया कि साजिशन रविवार को ही मतदान कराया गया जिस कारण से सपा छात्र सभा से जुड़ी सैकड़ों छात्राएं कॉलेज में मतदान के लिए नही आ सकी। छात्राओं के पक्ष में छात्र सभा के युवक भी कॉलेज पहुंच गए और विजयी एबीवीपी पैनल के विरोध में नारेबाजी कर दी।

थाली चम्मच बजाकर किया विरोध

सपा छात्र सभा की छात्राएं कॉलेज के सामने सड़क पर बैठक गई और थाली चम्मच बजाते हुए सड़क पर धरना देना शुरु कर दिया। धरने के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन गई और मौके पर मौजूद पुलिस को बल पूर्वक छात्राओं को हटाना पड़ा। कालेज प्रबंधन ओर सपा छात्र सभा के छात्रों के बीच काफी बहस बाजी व गहमागहमी हुई लेकिन बाद में कालेज प्रशासन के समझाने पर छात्र शांत हो गए।