- कांग्रेस से आम चुनाव में गठबंधन पर बनी है सहमति, नरेश उत्तम पटेल और रामगोविंद चौधरी ने व्यक्त किए विचार

- राज्यपाल पर कागज फेंकने पर बोले प्रदेश अध्यक्ष, लोगों की समस्याएं थी कागज के गोले नहीं

GORAKHPUR: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने साफ किया कि कांग्रेस से उनकी दोस्ती यूं ही बरकरार रहेगी, लेकिन गोरखपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में साइकिल चुनाव लड़ेगी। नेता विपक्षी दल रामगोविंद चौधरी ने विधानसभा में राज्यपाल पर फेंके गए कागज के गोलों पर सफाई देते हुए कहा है कि वह कागज के गोले नहीं प्रदेश की पीडि़त आम जनता की दिक्कतें और समस्याएं थी। सरकार ने जब उनको सुनने और देखने से मना कर दिया तो गरीबों की समस्याओं को पहुंचाने का दूसरा कोई रास्ता नहीं था। वैसे भी राज्यपाल का अभिभाषण सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं होता है।

बूचड़खाने पर रामगोविंद चौधरी ने कहा कि प्रदेश का सबसे बड़ा मीट व्यवसार सीएम की पार्टी का ही है। अगर इसे बंद ही कराना है तो मांस का निर्यात बंद किया जाए, न की गरीबों की आजीविका का साधन माने जाने वाले छोटे-छोटे कसाई बाड़े। उन्होंने कहा कि योगी सरकार को बीफ पर अपनी नीति स्पष्ट करनी होगी। पूर्वी राज्यों में जहां भाजपा की सरकार है वहां बीफ बिकेगा भी और खाया भी जाएगा, लेकिन उत्तर प्रदेश में बीफ नहीं बिकेगा, यह कैसी नीति है। विकास से जुड़े सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा जितनी भी योजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं, वह सपा के ही कार्यकाल में शुरू हुए थे। पूरे पांच साल तक वह सपा की योजनाओं का ही फीता काटते रहेंगे। गोरखपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी और कार्यकर्ताओं की बदौलत चुनाव को भारी बहुमत से जीतेगी।