prakashmani.tripathi@inext.co.in
ALLAHABAD: सूबे में डायल 100 को अपडेट करने और लोगों के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए लगातार प्रयास चल रहे हैं। पुलिस विभाग का मकसद है कि पब्लिक को अधिक से अधिक लाभ व सुविधा दी जा सके। इसी को देखते हुए अब डायल 100 किसी भी घटना की सूचना पर पहुंचने के बाद वादी की सुविधा के लिए संबंधित थाने में मुकदमा भी दर्ज कराएगा। डायल 100 के जरिए यह सुविधा शुरू हो गई है। इस बारे में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इससे घटनाओं का रिकार्ड मेंटेन करने के साथ ही पब्लिक को अधिक से अधिक राहत देने में भी काफी मदद मिलेगी।

ऐसे काम करेगा डायल 100

जिले में एसपी ट्रैफिक व डायल 100 प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही इस सुविधा को शुरू किया गया।

-इस सुविधा के अन्तर्गत किसी भी घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 वहां पहुंचेगी।

-घटना की जानकारी लेने के बाद डायल 100 के कर्मचारी मामले को सुलझाने का प्रयास करेंगे और स्थिति सामान्य करने की कोशिश करेंगे।

-अगर घटना में मुकदमा दर्ज कराने की स्थिति बनती है तो डायल 100 के कर्मचारी संबंधित थाने को घटना की सूचना देने के साथ ही उसमें मुकदमा दर्ज कराने के लिए भी बताएगे।

-साथ ही अपने रिकार्ड में भी इसकी इंट्री करेंगे। जिससें घटना का जिक्र करने के साथ ही उसमें मुकदमा दर्ज हुआ या नहीं, इसकी भी डिटेल दर्ज कराएंगे।

-इस सुविधा से घटनाओं और डायल 100 के वर्किंग का डिजिटल रिकार्ड भी बनाने में आसानी होगी।

फैक्ट फाइल

71 है जिले में डायल 100 की कुल वाहनों की संख्या

67 है फील्ड में वर्क कर रहे डायल 100 वाहनों की संख्या

04 रिजर्व में रखे डायल 100 वाहनों की संख्या

04 कर्मचारी एक डायल 100 वाहन में रहते हैं तैनात

- 8 से 10 एक दिन में एक डायल 100 वाहनों द्वारा अटेंड किए गए घटनाओं और सूचनाओं की संख्या

39 है जिले में कुल थानों की संख्या

रिकार्ड कीपिंग के लिए नई व्यवस्था शुरू हुई है। इसमें डायल-100 से ही केस दर्ज करने की पहल की गई है। इससे जनता को काफी फायदा होगा।

-कुलदीप सिंह

एसपी ट्रैफिक एवं डायल 100 प्रभारी