अधिवेशन में और क्या होगा खास
गोमतीनगर विस्तार स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में आहूत नौवें राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन के तुरंत बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष व कार्यसमिति का निर्वाचन होगा. दस अक्टूबर तक चलने वाले इस अधिवेशन में भाग लेने करीब दो हजार से ज्यादा सपाई मंगलवार को ही राजधानी पहुंच गए, जबकि दस हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के बुधवार को पहुंचने की उम्मीद है. राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने मंगलवार शाम अधिवेशन स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया. सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के संबोधन के बाद तीन बजे से राजनीतिक एवं आर्थिक प्रस्तावों पर चर्चा शुरू होगी.

दो हजार से ज्यादा सपाई लेंगे भाग
दस अक्टूबर तक चलने वाले इस अधिवेशन में भाग लेने को दो हजार से ज्यादा सपाई मंगलवार को ही लखनऊ पहुंच गए, जबकि दस हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के बुधवार को पहुंचने की उम्मीद है. राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए लखनऊ को सपा ने भव्य तरीके से सजाया है. अधिवेशन में जदयू के अध्यक्ष शरद यादव भी भाग लेंगे. सपा मुखिया मुलायम सिंह से उनके आवास पर शरद यादव की एक घंटे की मुलाकात में यह बात तय हो गई. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के भी अधिवेशन में आने की उम्मीद जताई जा रही है.

अधिवेशन को लेकर है भव्य तैयारी
उद्घाटन के बाद मुलायम सिंह व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पार्क में जनेश्वर मिश्र की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. अधिवेशन के लिए राजधानी को भव्य तरीके से सजाया गया है. पार्टी कार्यालय से अधिवेशन स्थल तक 12 किलोमीटर लंबे रास्ते के दोनों ओर होर्डिग लगाने को जगह बाकी नहीं बची है. मुलायम सिंह, अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और रामगोपाल के अलावा सांसद डिंपल यादव की होर्डिग्स सबसे अधिक हैं. प्रमुख समाजवादी नेताओं के नाम पर दो दर्जन से अधिक स्वागत द्वार बनाए गए हैं.

तैयारी है पंचायत फतह की
सपा के सामने सबसे बड़ी चुनौती देश की बदलती सियासी तासीर में प्रदेश की सल्तनत बचाए रखने की है. युवाओं पर चढ़े नरेंद्र मोदी के रंग को हल्का करने के अलावा वोटों के बढ़ते धुव्रीकरण की काट तलाशना सबसे बड़ी चुनौती है. पिछड़ों और अति पिछड़ों को साधे रखने के साथ अगड़ों को जोड़े रखने की रणनीति पर चर्चा होगी. भाजपा के विकास के एजेंडे और नित नए अभियान चलाने से माहौल में आए बदलाव में समाजवादी दखल को बनाए रखने की राह भी तीन दिन के मंथन में तलाशी जाएगी.

सरकारी धन के दुरुपयोग पर दी सफाई
अधिवेशन में सरकारी धन का दुरुपयोग किए जाने के आरोपों पर मंगलवार को मुख्यमंत्री ने सफाई दी. कहा कि अधिवेशन का आयोजन ट्रस्ट और पार्टी के चंदे से किया जा रहा है. अपने आवास पर पत्रकारों से अखिलेश ने कहा कि कुछ दल दुष्प्रचार कर रहे हैं. जनेश्वरजी की प्रतिमा भी ट्रस्ट की ओर से लगाई जा रही है.

चौकस रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
सादे कपड़ों में खुफिया पुलिस अधिवेशन स्थल और आसपास की निगरानी करेगी. पुलिस महानिरीक्षक, कानून-व्यवस्था ए.सतीश गणेश ने बताया कि ढाई हजार पुलिसकर्मी कार्यक्रम स्थल की निगरानी करेंगे. आठ कंपनी पीएसी तैनात की गई है. कार्यक्रम स्थल पर एंटी सेबोटाज चेक, मेटल डिटेक्टर व इंटेलीजेंस की व्यवस्था की गई है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk