SpaceX का नया रॉकेट

अमरीका (एएफपी)। कैलिफ़ोर्निया स्थित एयरोस्पेस कंपनी SpaceX ने अपना नया और सबसे शक्तिशाली रॉकेट 'फाल्कन 9' लॉन्च किया है, जिसे ब्लॉक 5 के नाम से भी जाना जाएगा। इस रॉकेट को ऐसे डिज़ाइन किया गया है कि इसे कम मेंटेनेंस में बार-बार किसी स्पेस मिशन पर भेजा जा सके। बता दें कि इस नए और आधुनिक रॉकेट को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल में 4:14 बजे लॉन्च किया गया। इस रॉकेट का पहला मिशन बांग्लादेश का पहला संचार उपग्रह 'बंगाबंधू सैटेलाइट -1' को पृथ्वी से लगभग 22,000 मील (35,000 किलोमीटर) पहुंचाना था, जो पूरी तरह से सफल रहा।

15 साल तक अंतरिक्ष में रहेगा

सफल मिशन के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने एक वीडियो के जरिये कहा, 'बांग्लादेश की निरंतर प्रगति में आज एक और खास चीज जुड़ गया है, बांगबंधु -1 के लॉन्च के साथ, हम अपने राष्ट्रीय ध्वज को अंतरिक्ष में भी अब ऊंचा करेंगे।' स्पेसएक्स ने एक बयान में बताया कि यह उपग्रह करीब 15 साल तक अंतरिक्ष में रहेगा और यह पूरे देश के ग्रामीण क्षेत्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी कीं सुविधा भी प्रदान करेगा।'  

SpaceX का सबसे बड़ा रॉकेट

स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने लॉन्च के दौरान मीडिया से कहा कि इस रॉकेट को न्यूनतम नवीनीकरण के साथ 10 बार तक स्पेस में भेजे जाने के लिए बनाया गया है। बता दें कि SpaceX अब तक जमीन पर अपने 11 बूस्टर और सागर में तैरने वाले 14 ड्रोनशिप उतार चुका है। गौरतलब है कि इस साल फरवरी से पहले तक SpaceX का सबसे बड़ा रॉकेट सैटर्न 5 था, जिससे अपोलो अभियान के अंतरिक्षयात्रियों को चंद्रमा पर भेजा गया था। इसी रॉकेट से 1973 में स्काईलैब अंतरिक्ष केंद्र भी भेजा जा सका था।

International News inextlive from World News Desk