दो मिनट में राख हूआ SpaceX

फ्लोरिडा के केप केनवेरेल एयर फोर्स केंद्र से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजे जा रहे मानवरहित स्पेसएक्स फाल्कन-9 रॉकेट में लांचिंग के मात्र दो मिनट बाद ही विस्फोट हो गया। नासा ने इस हादसे की पुष्टि की है। हालांकि हादसा कैसे हुआ इसका अब तक पता नहीं चल सका है। नासा कमांडर जार्ज डिलर ने बताया, रॉकेट पूरी तरह नष्ट हो गया है। इसे रूटीन कार्गो मिशन के तहत स्पेस भेजा जा रहा था। नासा का स्पेसएक्स कंपनी के साथ रॉकेट (15 फ्लाइट) भेजने को लेकर दो बिलियन डॉलर (करीब 127 अरब रुपये) का करार है। बताया जा रहा है कि स्पेस स्टेशन के सदस्यों के पास अभी चार महीने के लिए खाद्य सामग्री बची हुई है, इसलिए इस दुर्घटना से कोई तात्कालिक समस्या नहीं उत्पन्न होगी।

अक्टूबर में भी हुआ था क्रैश

गत वर्ष अक्टूबर में भी स्पेस सेंटर की ओर जा रहे नासा के एक मानवरहित रॉकेट में लांचिंग के कुछ ही पलों बाद विस्फोट हो गया था। इस वर्ष अप्रैल में रूस का एक प्रोग्रेस कार्गो शिप भी स्टेशन तक पहुंचने में असफल हो गया था। इसकी जगह रूस ने आगामी शुक्रवार को एक प्रोग्रेस कैप्सूल को लांच करने की योजना बनाई है। जानकारी मिली है कि रॉकेट के जरिये स्पेस स्टेशन में दो टन सामान भेजा जा रहा था, लेकिन लांचिंग के बाद ही इसमें विस्फोट हो गया। नासा की टीम दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है। माना जा रहा है कि यह हादसा लांचिंग के वक्त किसी गड़बड़ी के कारण हुआ है।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk