श्चड्डह्लठ्ठड्ड@ठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन्: बकरीद के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। रेलवे ने कोलकाता और गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। गाड़ी संख्या 03131 कोलकाता- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन कोलकाता से 19 अगस्त को 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और ब‌र्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा, सिवान, भटनी होते हुए अगले दिन 17.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

वापसी में यह ट्रेन 03132 बनकर गोरखपुर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 19.05 बजे खुलकर दूसरे दिन 21 अगस्त को 13.15 बजे कोलकाता पहुंचेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित का एक, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित के चार एवं स्लीपर श्रेणी के छह तथा साधारण श्रेणी के छह कोच लगाए जाएंगे।